सिलवानी. विजय दशमी के पावन अवसर पर हिंदू उत्सव समिति सिलवानी के तत्वावधान में गुरुवार की रात गल्ला मंडी प्रांगण में विशाल देवी जागरण का भव्य आयोजन किया गया। इस अवसर पर श्रद्धा और भक्ति का अनुपम संगम देखने को मिला। भक्तजन देर रात तक मां दुर्गा के भजनों पर झूमते और जयकारे लगाते नजर आए।
कार्यक्रम की शुरुआत मुख्य अतिथि एवं पूर्व मंत्री ठाकुर रामपाल सिंह राजपूत द्वारा दीप प्रज्वलन कर की गई। उन्होंने कहा कि “धर्म और संस्कृति से जुड़ाव हमारे जीवन को सकारात्मक दिशा प्रदान करता है। ऐसे आयोजन समाज में ऊर्जा और एकता का संचार करते हैं।”सिलवानी में विजय दशमी पर गूंजा ‘जय माता दी’, देवी जागरण में उमड़ा जनसैलाब
देवी जागरण ग्रुप की प्रसिद्ध गायिका सेफली रूपाली ने अपने मधुर भक्ति गीतों से श्रद्धालुओं को मंत्रमुग्ध कर दिया। जागरण की शुरुआत गणेश वंदना से हुई, जिसके बाद मां दुर्गा की स्तुति और शक्तिपूर्ण भजनों से पूरा पंडाल गूंज उठा। भजनों की धुन पर श्रद्धालु भावविभोर होकर झूमते रहे।
पूरे कार्यक्रम के दौरान बड़ी संख्या में भक्तों की उपस्थिति रही। आयोजन में श्रद्धालुओं ने गहरी आस्था और श्रद्धा के साथ भाग लिया और इस जागरण को मां दुर्गा की कृपा का आशीर्वाद बताया। यह आयोजन प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी अत्यंत भव्यता और श्रद्धा के साथ संपन्न हुआ, जो नगरवासियों के लिए एक धार्मिक और सांस्कृतिक उत्सव बन गया।
इस अवसर पर भाजपा मंडल अध्यक्ष श्याम साहू विजय शुक्ला भाजपा नेता विभोर नायक वरिष्ठ समाजसेवी महेश नामदेव पूर्व हिंदू उत्सव समिति अध्यक्ष नारायण यादव हिंदू उत्सव समिति अध्यक्ष राजीव सोनी रानू मूकेश राय कान्त यादव मोनू मंतबर शिव कुमार रघुवंशी दानेंद्र पुनीत समैया राज कुमार साहू पप्पू यादव राकेश नामदेव रामस्वरूप यादव सुरेंद्र चौरसिया हिंदू उत्सव समिति सदस्य
सहित बड़ी संख्या में श्रद्धालु उपस्थित रहे।