सिंगरौली. सिंगरौली के एक सेवानिवृत्त व्यक्ती ने स्टार्टअप के मामले में युवाओं को भी पीछे छोड़ दिया. कम लागत में ज्यादा मुनाफे के चक्कर में एनसीएल से सेवानिवृत्त कर्मी ने अफीम की अवैध खेती प्रारंभ कर दी. माडा पुलिस ने मुखबिर से मिली सूचना पर आरोपी द्वारा की जा रही अफीम की अवैध खेती के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए सेवानिवृत एनसीएल कर्मी 450 अफीम के पौधे समेत धरदबोचा.
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार सिंगरौली जिले की माडा पुलिस ने बुधवार को एक सेवानिवृत एनसीएल कर्मी को अफीम की अवैध खेती करने के आरोप में अफीम के 450 पौधे के साथ गिरफ्तार कर अवैध मादक पदार्थो के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की. पुलिस अधीक्षक सिंगरौली मनीष खत्री ने बुधवार की शाम रुस्तम जी सभागार में आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में मामले का खुलासा करते हुए बताया कि अवैध मादक पदार्थो की तस्करी एवं संग्रहण और खेती में संलिप्त व्यक्तियों के खिलाफ लगातार आपरेशन प्रहार चलाया जा रहा है.
इसी दौरान 25 फऱवरी को मुखबिर द्वारा माडा थाना क्षेत्र के ग्राम धनहरा निवासी सेवानिवृत एनसीएल कर्मी 60 वर्षीय गोवर्धन प्रसाद जायसवाल पिता सीताराम जायसवाल द्वारा अपने घर के पीछे बाउंड्री बाल के अंदर अवैध अफीम की खेती करने की सूचना प्राप्त हुईं. जिसकी टीम गठित कर एसडीओपी मोरवा कृष्ण कुमार पाण्डेय के नेतृत्व में ड्रोन कैमरे से वीडियो व फोटो लेकर जाँच की गई.
जिसमे लगभग 450 नग अफीम के पौधे लगे हुए थे. आरोपी सेवानिवृत एनसीएल कर्मी के घर छपामार कार्रवाई कर अफीम के पौधों के साथ गिरफ्तार कर जब्ती की गई. जब्त पौधों की बाजार मूल्य एक लाख रूपये आकी गई है. आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट की धारा 8/18सी के तहत अपराध पंजीबद्ध किया गया.
पुलिस अधीक्षक श्री खत्री ने बताया कि इस कार्रवाई में माडा थाना प्रभारी निरीक्षक शिवपुजन मिश्रा, एसआई के एस करिहार, शेष नारायण दुबे, प्रधान आरक्षक धीरेन्द्र संत कुमार, गणेश रावत अनिल गर्ग, आरक्षक राहुल सिंह, अखिल, अजय यादव संदीप सिंह की उल्लेखनीय भूमिका रही.