सिरोंज, देशबन्धु. नगर में लगातार हो रही चोरियों और उनकी बरामदगी की न होने के कारण कांग्रेस नेता रजत गौड़ पूर्व प्रदेश सचिव ने आज नायब तहसीलदार विकास अग्रवाल को पुलिस अधीक्षक के नाम ज्ञापन सौंपकर चोरी की घटनाओं पर रोक लगाने की मांग की है. ज्ञापन में उल्लेख किया गया है शहर वासी चोरियों के कारण अत्यंत भय और आतंक में जीने को मजबूर हो रहे हैं.
चोर ना दुकान छोड़ रहे हैं ना ही मकान और ना ही और ना ही मंदिर तथा नगर में मोटरसाइकिल गैस सिलेंडर पानी की मोटर की चोरियां निरंतर की जा रही है जिससे नागरिकों का जीना दूभर गया है. लोग निश्चिन्त होकर कहीं जा नहीं पा रहे हैं और नगर की कानून व्यवस्था पर गंभीर प्रश्न चिन्ह खड़ा हो गया है.
मांग की गई है कि नगर में गस्त अधिक सख्ती से की जाए, संदिग्ध व्यक्तियों पर कड़ी निगरानी रखी जाए, चोरी की घटनाओं पर रोक लगाने हेतु आवश्यक कदम उठाए जाएं, व पीड़ित नागरिकों को न्याय दिलाया जाए.
एक माह पूर्व हुई की सीसीटीवी फुटेज प्रदान की और दी गई थी परंतु कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई. ज्ञापन देकर मांग की गई है नागरिकों को में नगर में हुई 9 चोरियों का हवाला न्याय दिलाया जाए. इस दौरान रजत गौड़ के अलावा अतीक मंसूरी, शुभम शर्मा, सुब्हान खां, सलीम खां महेश केवट, सुरेश हरि ओम, मुकेश मलखान कुशवाहा अधिवक्ता, अवध नारायण श्रीवास्तव मुख्य रूप से उपस्थित रहे.