देशबन्धु / डिण्डोरी : विगत दिन शनिवार को जिला अस्पताल में मिर्गी रोगियों जन शिविर लगाया गया । जन शिविर में उपस्थित डॉ अशोक वर्मा ने बतलाया कि जिले को मिर्गी रोग मुक्त जिला बनाने के उद्देश्य से यह सिविर प्रतेयक माह के 23 तारीख को लगाया जा रहा है । डॉ वर्मा जी ने बतलाया कि जिला में कलेक्टर विकाश मिश्रा के आदेशानुसार गाड़ासरई में जनवरी 2024 को न्यूरो एवम मिर्गी रोग विशेषज्ञ डॉ ममता भूषण दिल्ली एम्स के मार्ग दर्शन में मिर्गी रोगियों के लिए सिविर किया गया था। वही उक्त शिविर में 165 , मिर्गी रोगियों का इलाज किया गया था एक सिविर डिण्डोरी में भी दिल्ली एम्स न्यूरो मिर्गी रोग विशेषज्ञ डॉ ममता भूषण में मार्ग दर्शन 111 मिर्गी रोगियों का इलाज किया गया था , वही डॉ वर्मा ने बतलाया कि एनजीओ जन स्वास्थ्य केंद्र गनियारी के गणना अनुसार जिले में मिर्गी रोगी यो की संख्या 200 के आस पास है , वही जिले को मिर्गी रोग मुक्त जिला बनाने के उद्देश्य से प्रत्येक माह के 23 तारीख को रखा जता है सिविर में मिर्गी मुफ्त में इलाज कर दवाविरतण किया जाता है , अब तक सिविर के दौरान 98 प्रतिशत इलाज किया गया है ।