दिल्ली. दिल्ली से इंदौर आ रही दिल्ली–डॉ. अंबेडकर नगर एक्सप्रेस (20156) में मंगलवार सुबह अचानक धुआं फैलने से यात्रियों में अफरा-तफरी मच गई. बी-4 कोच में शॉर्ट सर्किट के बाद धुआं उठते ही फायर अलार्म बजने लगा और यात्री डर के मारे कोच से नीचे उतर आए.
कोटा के पास रुकी ट्रेन, तुरंत एक्शन में आई टीम – घटना मंगलवार सुबह करीब 5:30 बजे की है. कोटा के नजदीक जंगल के बीच जब धुआं कोच में फैल गया तो लोको पायलट ने तुरंत ट्रेन को रोक दिया. रेलवे स्टाफ मौके पर पहुंचा और सबसे पहले यात्रियों को सुरक्षित बाहर निकाला.
शॉर्ट सर्किट का कारण बने चूहे – प्रारंभिक जांच में पता चला कि शॉर्ट सर्किट का कारण चूहों द्वारा तार काटना था. तार कटने के कारण इलेक्ट्रिक सिस्टम में खराबी आई और धुआं भर गया. रेलवे कर्मियों ने तुरंत तारों की मरम्मत कर स्थिति को नियंत्रण में लिया. तकरीबन 15 मिनट की मशक्कत के बाद ट्रैक को क्लियर किया गया और ट्रेन को इंदौर के लिए रवाना किया गया.
जंगल में खड़ी ट्रेन से यात्री परेशान – इस दौरान ट्रेन करीब 15 मिनट तक जंगल में खड़ी रही, जिससे यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ा. कई यात्री, खासकर बच्चे और महिलाएं, अचानक उठे धुएं से दहशत में आ गए थे. रेलवे अधिकारियों ने पूरे कोच की जांच के बाद ही यात्रियों को दोबारा ट्रेन में बैठने की अनुमति दी.
एक अन्य ट्रेन का मार्ग भी बदलेगा – रेलवे जनसंपर्क अधिकारी खेमराज मीना ने जानकारी दी कि उत्तर मध्य रेलवे के झांसी मंडल स्थित वीरांगना लक्ष्मीबाई झांसी रेलवे स्टेशन पर 25 नवंबर 2025 से 8 जनवरी 2026 तक अपग्रेडेशन कार्य चलेगा. इस कारण गाड़ी संख्या 14320 बरेली–इंदौर एक्सप्रेस 26 नवंबर से 7 जनवरी तक अपने नियमित मार्ग के बजाय ग्वालियर–गुना–बीना मार्ग से चलाई जाएगी.
हरियाणा पुलिस में शोक, एडीजीपी ने बेसमेंट में स्वयं को मारी गोली
रेलवे ने यात्रियों से अनुरोध किया है कि यात्रा से पहले एनटीईएस ऐप या रेलवे की आधिकारिक वेबसाइट से ट्रेन की स्थिति की जानकारी ज़रूर लें, क्योंकि इस बदलाव से झांसी स्टेशन पर उतरने या चढ़ने वाले यात्रियों को असुविधा हो सकती है.