रामपुर बाघेलान, देशबन्धु। सड़क दुर्घटनाओं का ग्राफ लगातार बढ़ता जा रहा है। गुरुवार को फिर बेलगाम वाहन चालक की लापरवाही से महिला की मौत हो गई। बताया गया है कि महिला जब सड़क पार कर रही थी तभी बेलगाम वाहन चालक ने उसे जोरदार टक्कर मार दी जिससे महिला की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई।
हादसे के बाद कार चालक वाहन लेकर फरार हो गया, जिससे आक्रोशित परिजनों और ग्रामीणों ने बेला-गोबिंदगढ़ मार्ग को अवरुद्ध कर विरोध प्रदर्शन किया।
घटना की सूचना मिलते ही प्रशासनिक अमला मौके पर पहुंचा। एसडीओपी शिवकुमार सिंह, थाना प्रभारी आदित्य सेनऔर थाना प्रभारी केपी त्रिपाठी ने परिजनों को समझाइश देने का प्रयास किया। लेकिन परिजन नहीं माने।
नायब तहसीलदार भी पहुंचे
काफी देर से बेला-गोबिंदगढ़ मार्ग में जाम लगे होने की सूचाना मिलते ही रामपुर बाघेलान के मौहारी कटरा नायब तहसीलदार वीरेंद्र सिंह भी घटना स्थल पर पहुंचे और परिजनों को समझाईश दी। काफी समझाईश के बाद परिजन माने और सड़क पर लगा जाम बहाल हो पाया।
चालक फरार
अल्टो कार को चला रहा वाहन चालक घटना को अंजाम देने के बाद वाहन को छोड़कर फरार है। बताया गया है कि प्रशासन की ओर से मृतक के परिजनों को हरसंभव सहायता का आश्वासन दिया गया है। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है और फरार कार चालक की तलाश कर रही है।