जबलपुर,देशबन्धु. हनुमानताल थाना अंतर्गत स्लाटर हाउस में जानवरों को लेकर पहुंचे वाहन से एक भैंस मरी निकली, जिस पर दो पक्षों में विवाद हो गया। उवेश कुरैशी व उसके भाई शहजादे ने मो. अख्तर व उसके भाई जहांगीर से विवाद करते हुए चाकू से हमला कर दिया। जिसे जहांगीर को चोट आ गई। शिकायत पर पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर मामले को विवेचना में लिया है।
सूचना पर पहुंची पुलिस को मंडी मदार टेकरी निवासी 27 वर्षीय जहांगीर ने बताया कि वह कबाड़ का काम करता है। उसका बड़ा भाई मो. अख्तर जानवर लाने ले जाने का काम करता है। बीती रात करीब आठ बजे उसका भाई मो. अख्तर के जानवर स्लाटर हाउस आये हुए थे। उसी गाड़ी में उवेश कुरैशी व शहजादे के जानवर भी लाये गये थे। जानवर उतारते समय उवैस की एक भैंस मृत निकली। जिसको लेकर उवैस व उसका भाई शहजादे ने पंद्रह हजार रुपये की मांग शुरु कर दी। जहांगीर और अख्तर ने रुपये देने से मना किया तो उवैस व शहजादे ने विवाद करते हुए मारपीट शुरु कर दी। शहजादे ने चाकू से हमला कर जहांगीर को चोट पहुंचा दी और दोनों भाई मौके से फरार हो गये। शिकायत पर पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर मामले को विवेचना में लिया है।
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT