पुरी (ओडिशा). भगवान जगन्नाथ रथ यात्रा के दौरान पुरी में रविवार तड़के बड़ा हादसा हो गया. श्री गुंडिचा मंदिर के पास हुई भगदड़ में तीन श्रद्धालुओं की मौत हो गई और करीब 50 लोग घायल हो गए. हादसा सुबह करीब 4 बजे हुआ जब रथ पर विराजमान भगवान जगन्नाथ के दर्शन के लिए भारी भीड़ मंदिर के सामने एकत्र हुई थी.
मृतकों की पहचान, छह की हालत गंभीर
पुरी के जिला कलेक्टर सिद्धार्थ एस स्वैन ने बताया कि घायलों को तत्काल नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जिनमें छह की हालत गंभीर है.
मृतकों की पहचान:
बसंती साहू (बोलागढ़)
प्रेमकांत मोहंती (बालिपटना)
प्रवाती दास (बालिपटना)
तीनों शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है. कलेक्टर ने बताया कि घटना की जांच शुरू कर दी गई है और भीड़ नियंत्रण के लिए अतिरिक्त सुरक्षा बल तैनात किए गए हैं.
स्थानीय लोगों ने उठाए प्रशासन पर सवाल
स्थानीय निवासी स्वाधीन कुमार पंडा ने कहा,
“रात 2-3 बजे तक मैं मंदिर परिसर में था. वीआईपी के लिए अलग रास्ता बना दिया गया था, जबकि आम लोगों को दूर से ही बाहर निकालने की कोशिश की जा रही थी. इसी कारण लोग उलटी दिशा से आने लगे और निकास द्वार की अव्यवस्था ने भीड़ को बेकाबू कर दिया.”
पीड़ित ने सुनाया दर्द
एक पीड़ित जिसने इस हादसे में अपनी पत्नी को खो दिया, भावुक होकर बोला,
“जब भगदड़ हुई, कहीं से कोई मदद नहीं मिली. न अग्निशमन टीम पहुंची, न रेस्क्यू टीम, न ही अस्पताल की एंबुलेंस समय पर आई. ये एक अकल्पनीय त्रासदी थी.”
पहले भी हो चुका है हादसा
इससे पहले शुक्रवार को भी रथ यात्रा के दौरान 625 श्रद्धालु बीमार हो गए थे. उमस, भीषण गर्मी और भीड़भाड़ के कारण कई लोग बेहोश हो गए थे. मुख्य जिला चिकित्सा अधिकारी डॉ किशोर सतपथी के मुताबिक, अधिकांश को प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई थी.