नई दिल्ली. ऑस्ट्रेलिया के स्टार बल्लेबाज स्टीव स्मिथ ने क्रिकेट के ऐतिहासिक मैदान लॉर्ड्स पर एक और कीर्तिमान अपने नाम कर लिया है. उन्होंने डब्ल्यूटीसी फाइनल के पहले दिन दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ खेलते हुए 99 साल पुराना रिकॉर्ड तोड़ दिया. इस मुकाबले में जब एक तरफ से ऑस्ट्रेलिया के विकेट लगातार गिर रहे थे, तब दूसरे छोर पर स्मिथ मजबूती से डटे रहे और अपने टेस्ट करियर का 42वां अर्धशतक जड़ते हुए इतिहास रच दिया.
स्मिथ ने रबाडा की गेंद पर पूरा किया अर्धशतक
स्मिथ ने 33वें ओवर में कगिसो रबाडा की गेंद पर चौका लगाकर अपना अर्धशतक पूरा किया. उन्होंने 112 गेंदों में 10 चौकों की मदद से 66 रन बनाए. उनकी यह जुझारू पारी ऑस्ट्रेलिया के लिए संकटमोचक साबित हुई और टीम को 200 रन के पार पहुंचाने में अहम भूमिका निभाई.
एयर इंडिया विमान हादसा: विजय रुपाणी भी थे सवार, अहमदाबाद में टेक-ऑफ के दौरान बड़ा हादसा
लॉर्ड्स में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले विदेशी बल्लेबाज
इस शानदार पारी के साथ ही स्मिथ ने लॉर्ड्स में सबसे ज्यादा टेस्ट रन बनाने वाले विदेशी बल्लेबाज का खिताब अपने नाम कर लिया है. उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज वॉरेन बार्डस्ले का 99 साल पुराना रिकॉर्ड तोड़ा.
वॉरेन बार्डस्ले ने 1909 से 1926 के बीच लॉर्ड्स में 5 टेस्ट मैचों की 7 पारियों में 575 रन बनाए थे, जिसमें 2 शतक और 2 अर्धशतक शामिल थे.
अब स्मिथ के लॉर्ड्स में 591 रन हो गए हैं, जिसमें उन्होंने 2 शतक और 3 अर्धशतक लगाए हैं.
डॉन ब्रैडमैन को भी छोड़ा पीछे
इस ऐतिहासिक उपलब्धि के साथ स्मिथ ने महान डॉन ब्रैडमैन जैसे दिग्गज को भी पीछे छोड़ दिया है. ब्रैडमैन के नाम लॉर्ड्स में इतने रन नहीं थे, जितने अब स्मिथ के खाते में दर्ज हो चुके हैं. इससे यह भी साबित होता है कि स्मिथ आज के दौर के सबसे भरोसेमंद टेस्ट बल्लेबाजों में से एक हैं.
ऑस्ट्रेलिया को शुरुआती झटके
गौरतलब है कि ऑस्ट्रेलिया को सातवें ओवर में ही दो बड़े झटके लग गए थे, जिससे टीम दबाव में आ गई थी. लेकिन स्मिथ ने एक छोर संभाले रखा और शानदार बल्लेबाजी करते हुए टीम को संकट से बाहर निकाला.