पुणे, वाघोली स्थित संस्कृति स्कूल के कक्षा 4 के होनहार छात्र अतिक्ष मिश्रा ने रंगोत्सव इंटरनेशनल कलरिंग एंड ड्रॉइंग कॉम्पिटिशन में चौथा स्थान हासिल कर अपने विद्यालय, शिक्षकों, माता-पिता और देश का नाम रोशन किया है.
यह प्रतियोगिता हर वर्ष Rangotsav Celebrations द्वारा आयोजित की जाती है, जिसमें हज़ारों बच्चे भाग लेते हैं. अतिक्ष ने इससे पहले राष्ट्रीय स्तर पर स्वर्ण पदक जीतकर भारत का प्रतिनिधित्व करने का गौरव प्राप्त किया था.
इस अद्भुत उपलब्धि के पीछे अतिक्ष की मेहनत और लगन तो है ही, साथ ही उनकी ड्राइंग टीचर हिमानी मैम का भी विशेष योगदान रहा है. उनके मार्गदर्शन और प्रोत्साहन के लिए हम तहे दिल से धन्यवाद करते हैं.
“बधाई हो, अतिक्ष! हमें तुम पर गर्व है!”
हमें विश्वास है कि अतिक्ष भविष्य में भी अपने देश, विद्यालय, शिक्षकों, और परिजनों का नाम यूँ ही रोशन करते रहेंगे.