बटियागढ़, देशबन्धु. चौकी फुटेरा के ग्राम घूराटा में 18 साल की युवती ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। युवती का नाम साधना था। वह कक्षा 12वीं की छात्रा थी।
हाल ही में आए परीक्षा परिणाम में वह तीन विषयों में फेल हो गई थी। इसी कारण वह बीते कुछ दिनों से तनाव में थी|
घटना के समय उसका छोटा भाई घर पर ही था। उसने साधना को फंदे पर लटका देखा तो तुरंत परिवार को बताया। पिता नारायण सिंह ने फांसी की रस्सी काटकर उसे नीचे उतारा।
उस समय उसकी सांसें चल रही थीं। परिजन उसे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बटियागढ़ लेकर पहुंचे। डॉक्टरों ने जांच के बाद उसे मृत घोषित कर दिया। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची। मर्ग कायम कर पंचनामा कार्रवाई की गई।
शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया गया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। मृतका के नाना नत्थू सिंह ने बताया कि साधना कक्षा बारहवीं कक्षा में पढ़ती थी और मेहनत भी की थी लेकिन वह तीन विषय में फेल हो गई।
परिवार वालों ने कहा कोई बात नहीं फिर पेपर दे देना तो पास हो जाओगी, लेकिन पता नहीं फिर उसने ऐसा कदम क्यों उठाया।
बटियागढ़ थाना प्रभारी नेहा गोस्वामी ने बताया कि एक घटना फांसी की सामने आई है जिसमें एक लड़की ने फांसी लगाकर कर आत्महत्या कर ली है। कारण अभी अज्ञात है। पुलिस विवेचना कर रही है।