जबलपुर: केंट थाना अंतर्गत खालसा स्कूल सर्वेंट क्वार्टर में एक युवक ने फाइनल ईयर के एग्जाम में फेल होने पर आत्मघाती कदम उठाते हुए फांसी लगा ली, जिससे उसकी मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने आवश्यक कार्यवाही करते हुए मर्ग कायम कर मामले को जांच में लिया है।
पुलिस ने बताया कि मूलत: कटनी ढीमरखेड़ा निवासी 56 वर्षीय बलराम सिंह गौड़ खालसा स्कूल सदर में चौकीदारी करता है, जो कि वहीं के सर्वेंट क्वार्टर में रहता है। बलराम का छोटा बेटा 24 वर्षीय प्रमोद सिंह गौड़ साइंस कॉलेज में बीएससी फाइनल ईयर में पढ़ाई करता था, जो कि इस वर्ष परीक्षा में फेल हो गया। जिसके बाद से ही वह गुमसुम रहने लगा। बीती देर रात जब बलराम की पत्नी राजकुमारी उठी और उसने देखा तो उनका बेटा प्रमोद किचन में लोहे के पाइप से गमछा बांधकर फांसी के फंदे पर लटका था, जिसकी मौत हो चुकी थी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने पंचनामा कार्यवाही कर शव को पीएम के लिये भिजवाते हुए मर्ग कायम कर मामले को जांच में लिया है।
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT