सतना, देशबन्धु। छात्रावास में मची भर्रेशाही और अधीक्षक की शिकायत लेकर छात्रावास के छात्र कलेक्ट्रट के सरकारी आवास में जा पहुंचे। शनिवार को काफी संख्या में पहुंचे छात्रों को कलेक्टर से मिलने नहीं दिया गया। जिसके चलते छात्र अनशन पर बैठ गये। छात्रों के कलेक्टर सरकारी आवास में पहुंचने की सूचना जैसे ही मिली। मौके पर एसडीएम राहुल सिलाडिया और सिविल लाइन पुलिस के अधिकारी भी पहुंच गये। बताया गया है कि वह 12 घंटे तक इंतजार करते रहे। हैरान करने वाली बात तो यह है कि यह घटना एक पखवाड़े के अंतर्गत दूसरी बार घटित हुई है जब छात्रावास के छात्र शिकायत को लेकर कलेक्टर के सरकारी आवास छात्र पहुंचे हैं।
नहीं दिया जाता भोजन
कलेक्टर से मिलने की जिद में बैठे रहे मैहर बाईपास मार्ग पर स्थित अनुसूचित जाति जनजाति के पोस्ट मैट्रिक छात्रावास के छात्रों का आरोप है कि हमें भोजन नहीं दिया जाता है। जिसकी शिकायत कई बार सीएम हेल्पलाइन में की जा चुकी है। इतना ही नहीं इस संबंध में छात्रावास अधीक्षक को भी सूचित किया जा चुका है। इसके बाद भी समस्या बनी हुई है।
आज मिल कर जाएंगे
छात्रों का आरोप है कि इस संबंध में शिकायत लेकर कुछ दिनों पहले कलेक्ट्रेट पहुंच कर कलेक्टर साहब को इस संबंध में बताया था। उनके द्वारा जल्द से जल्द इस दिशा में ठोस कदम उठाने के निर्देश दिये गये थे। इतना समय बीत जाने के बाद भी जब समस्या का समाधान नहीं हुआ तो छात्रावास के छात्र कलेक्टर से मिलने उनके सरकारी आवास आ गये। हैरान करने वाली बात तो यह है कि उन्हे 12 घंटे वहीं परिसर में बैठाया गया।
लेकर जाते हैं भोजन
शिकायत लेकर पहुंचे छात्रों का आरोप है कि छात्रावास में रह रहे छात्रों को भोजन नहीं दिया जाता है। इतना ही नहीं छात्रावास अधीक्षक रामानंद कुशवाहा द्वारा मनमर्जी की जाती है। छात्रावास की जो रसोइया है उनके द्वारा बकायदा भोजन टिफिन में पैक कर ले जाते हैं। जब उनसे भोजन और नास्ते की बात की जाती है तो उनका कहना होता है कि भोजन नहीं मिलेगा और लड़ई सहित मारने पर उतारू हो जाते हैं।
नहीं माने छात्र
शनिवास को कलेक्टर आवास पहुंचे छात्रों को एसडीएम सिटी राहुल सिलाडिया समझाते नजर आये लेकिन छात्र लगातार कलेक्टर से मिलने की जिद पर ही रहे। इस तरह करते करते 12 घंटे समय बीत गया। लेकिन उन्हे मिलने नहीं दिया गया।