एकीकृत प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र सिंगोद में सेवा पखवाड़ा एवं आयुर्वेद दिवस कार्यक्रम श्रृंखला के अंतर्गत शासकीय आयुर्वेदिक महाविद्यालय एवं जिला आयुष अधिकारी के मार्गदर्शन में विशाल निशुल्क आयुर्वेद स्वास्थ्य सेवा का आयोजन किया गया।
शिविर में 250 से भी अधिक महिला पुरुषों को जांच उपरांत स्वास्थ्य से संबंधित लाभान्वित किया गया है, कार्यक्रम में मुख्य अतिथि ग्राम पंचायत सरपंच श्रीमती रोशनी अरविंद पटेल, गणमान्य नागरिक सुशील पटेल, बालमुकुंद चौधरी जी उपस्थित हुए।
महाविद्यालय से प्राचार्य डॉक्टर एल एल अहिरवार, डॉक्टर आर के मिश्रा, डॉक्टर सूरतना चौहान, जिला आयुष अधिकारी डॉक्टर ज्योति ठाकुर, अधीक्षक डॉक्टर मनोज सिंह, डॉक्टर दुर्गेश गुप्ता, डॉक्टर रामकुमार अग्रवाल, डॉक्टर गीत पांडे, डॉक्टर सर्वेश पटेल, एएमओ डॉक्टर अंजुल चौबे, डॉक्टर अभय कुशवाहा एवं अन्य स्टाफ ने चिकित्सा सेवाएं देकर शिविर का सफल आयोजन कराया।