नई दिल्ली, देशबन्धु । नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर शनिवार को भगदड़ जैसी स्थिति होने पर 15 लोग घायल हो गए। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, प्लेटफॉर्म नंबर 13 और 14 पर भीड़ होने की वजह से हादसा हुआ। फिलहाल मौके पर फायर ब्रिगेड की चार गाड़ियां मौजूद हैं। घायल हुए यात्रियों को अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। महाकुंभ जाने वाली 2 ट्रेन लेट हो गई थी। इसी वजह से भीड़ बढ़ी और भगदड़ जैसी स्थिति बन गई।
हालांकि, नॉर्दन रेलवे के CPRO (चीफ पब्लिक रिलेशन ऑफिसर) ने बताया कि कोई भगदड़ नहीं हुई, यह सिर्फ अफवाह है।वहीं, रेल मंत्रालय के मुताबिक, रेलवे पुलिस और दिल्ली पुलिस स्टेशन पर पहुंच गई है। स्थिति नियंत्रण में है और घायलों को अस्पताल ले जाया गया है।
रेलवे स्टेशन पर मौजूद यात्रियों ने मीडिया से बातचीत में कहा, ‘ प्लेटफॉर्म पर यात्री एक-दूसरे पर चढ़ गए। पीछे से आ रहे लोगों को रोका नहीं गया, जिसकी वजह से भीड़ और बढ़ती गई। कम-से-कम एक घंटे तक ऐसे हालात बने रहे। इसी वजह से कई लोग बेहोश हो गए। यह प्रशासन की लापरवाही से हुआ है।
रेलवे ने भगदड़ की घटना से इनकार किया
रेलवे के पीआरओ दिलीप कुमार ने कहा कि ‘ज्यादा भीड़ जमा होने की सूचना मिली थी, हालांकि किसी तरह की भगदड़ या किसी के घायल होने की सूचना नहीं है। हमारी टीम वहां मौजूद है और हम स्थिति पर नजर रखे हुए हैं। RPF के जवान और मेडिकल टीम भी मौके पर मौजूद है।’
उन्होंने आगे कहा कि ‘कल रविवार का दिन है, इसलिए हो सकता हो कि प्रयागराज जाने के लिए रेलवे स्टेशन पर ज्यादा लोग आ गए। हम कई गाड़ियों में लोगों के प्रयागराज जाने का प्रबंध करेंगे, जिससे लोगों को जाने में आसानी हो। ट्रेन की संख्या कम नहीं की गई थी और न ही कोई ट्रेन रद्द की गई। ज्यादा भीड़ आ गई। स्पेशल ट्रेन का प्रबंध किया जा रहा है।’