जबलपुर, देशबन्धु. रेल प्रशासन द्वारा अतिरिक्त यात्री यातायात को क्लीयर करने के उद्देश्य से गाड़ी संख्या 07311/07312 वास्को द गामा मुजफ्फरपुर जंक्शन वास्को-द-गामा के मध्य 09-09 ट्रिप समर स्पेशल ट्रेन चल रही है. यह समर स्पेशल ट्रेन पमरे के इटारसी जबलपुर, कटनी एवं सतना स्टेशनों से होकर गन्तव्य को जा रही है.
गाड़ी संख्या 07311 वास्को द गामा से मुखफ़रपुर जंक्शन समर स्पेशल ट्रेन 07 अप्रैल से 02 जून 2025 तक प्रत्येक सोमवार को वास्को द गामा स्टेशन से सायं 16:00 बजे प्रस्थान कर दूसरे दिन इटारसी दोपहर 15:45 बजे, जबलपुर रात 20:00 बजे, कटनी 21:20 बजे, सतना 23:00 बजे, पहुंचकर और तीसरे दिन सुबह 12:30 बजे मुजफ्फरपुर जंक्शन स्टेशन पहुँचेगी.
इसी प्रकार गाड़ी संख्या 07312 मुजफ्फरपुर जंक्शन से वास्को द गामा समर स्पेशल ट्रेन 10 अप्रैल से 05 जून 2025 तक प्रत्येक गुरुवार को मुजफ्फरपुर जंक्शन स्टेशन से दोपहर 14:45 बजे प्रस्थान कर अगले दिन सतना मध्य रात्रि 03:05 बजे करनी 04:40 बजे जबलपुर सुबह 06:00 बजे इटारसी सुबह 10:40 बजे पहुंचकर और तीसरे दिन दोपहर 14:55 बजे वास्को-द-गामा स्टेशन पहुँचेगी.