जबलपुर, देशबन्धु. रेल प्रशासन द्वारा अतिरिक्त यात्री यातायात को क्लीयर करने के उद्देश्य से गाड़ी संख्या 07327/07328 बेलगावि-मऊ बेलगाव के मध्य 06-06 ट्रिप समर स्पेशल ट्रेन चल रही है. यह समर स्पेशल ट्रेन पमरे के इटारसी जबलपुर कटनी एवं सतना स्टेशनों से होकर गन्तव्य को जा रही है.
गाड़ी संख्या 07327 बेलगाव से मऊ समर स्पेशल: ट्रेन 06 अप्रैल 2025 से 11 मई 2025 तक प्रत्येक रविवार को बेलगाव स्टेशन से सुबह 11:30 बजे प्रस्थान कर दूसरे दिन इटारसी सायं 17:00 बजे, जबलपुर रात 20:00 बजे, कटनी 21:33 बजे सतना 23:00 बजे पहुंचकर और तीसरे दिन सुबह 10:30 बजे मऊ स्टेशन पहुँचेगी.