नई दिल्ली. भारतीय-अमेरिकी अंतरिक्ष यात्री सुनीता विलियम्स को एक बार फिर से धरती पर लौटने के लिए इंतजार करना पड़ सकता है। दरअसल, नासा के क्रू-10 मिशन की लॉन्चिंग में तकनीकी दिक्कतों के चलते देरी हुई है.
विभिन्न स्रोतों के अनुसार, इस मिशन को अंतर्राष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन (ISS) के लिए एक महत्वपूर्ण स्टेप माना जा रहा था, जिसमें सुनीता समेत चार अंतरिक्ष यात्रियों को भेजा जाना था. लेकिन विमान में कुछ सॉफ्टवेयर और उपकरण संबंधी समस्याओं के कारण लॉन्चिंग को स्थगित कर दिया गया है.
अंतरिक्ष यात्री सुनीता की वापसी के लिए क्रू-10 महत्वपूर्ण है क्योंकि इसका उद्देश्य क्रू-9 की जगह लेना है. क्रू-9 से ही अंतरिक्ष यात्री सुनीता विलियम्स और बुच विल्मोर स्पेस गए हैं. नासा ने पहले कहा था कि क्रू-9 अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन से तभी वापस आ सकता है जब क्रू-10 अंतरिक्ष में लॉन्च हो जाए. गौरतलब है कि सुनीता विलियम्स और बुच विल्मोर की वापसी में स्वयं अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप रूचि ले रहे हैं. उन्होंने स्पेस एक्स के मालिक एलन मस्क को भी इसकी जिम्मेदारी दी है.
ट्रंप ने कुछ ही दिन पहले कहा था कि बाइडेन ने सुनीता और बुच विल्मोर को अंतरिक्ष में ही छोड़ दिया है. उन्होंने कहा कि इस बारे में एलन मस्क से उनकी बात हुई है और वे मस्क ने इसके लिए हामी भर दी है. NASA के अनुसार अब क्रू-10 की अगली लॉन्चिग गुरुवार 17 मार्च को हो सकती है. हालांकि ये तारीख भी फिक्स नहीं है और मौसम समेत दूसरे फैक्टर पर ध्यान देना जरूरी होगा. क्रू-10, स्पेस एक्स के मानव अंतरिक्ष परिवहन प्रणाली का 10वां क्रू रोटेशन मिशन है.