• परेड के दौरान उत्कृष्ट टर्नआउट वाले 10 पुलिसकर्मी पुरूस्कृत।
• पुलिस अधीक्षक ने सुनी कर्मचारियों की समस्या।
• अनुशासनहीनता किसी भी स्तर पर नहीं की जाएगी बर्दाश्त।
आज सुबह पुलिस लाइन में आयोजित जनरल परेड का निरीक्षण पुलिस अधीक्षक, डॉ. ऋषिकेश मीना द्वारा किया गया। परेड में जिले के समस्त थानों एव कार्यालयों में पदस्थ विभिन्न रैंक के अधिकारी और जवान शामिल हुए। परेड के दौरान पुलिस अधीक्षक ने जवानों की वर्दी, अस्त्र-शस्त्र, परेड की फॉर्मेशन और अनुशासन का निरीक्षण किया।
परेड के उपरांत पुलिस अधीक्षक ने सभी कर्मियों को संबोधित करते हुए कहा कि :
• स्वच्छ परिसर, स्वस्थ बल का प्रतीक है। स्वच्छता केवल सफाईकर्मियों की जिम्मेदारी नहीं, बल्कि हम सभी की सामूहिक जिम्मेदारी है।
• स्वास्थ्य, साफ-सफाई और टीम भावना को कार्यस्थल पर अपनाया जाए।
• कार्यस्थल पर नियमित साफ-सफाई सुनिश्चित की जाए।
• सभी अधिकारी एवं कर्मचारी स्वास्थ्य के प्रति सजग रहें।
• स्वस्थ पुलिसकर्मी ही समाज की सुरक्षा बेहतर ढंग से कर सकते हैं।
• खुद के स्वास्थ्य का ध्यान रखना भी एक प्रकार की ड्यूटी है।
• सभी कर्मचारी आत्म अनुशासन और ड्यूटी के प्रति समर्पण बनाए रखे।
परेड के दौरान अति. पुलिस अधीक्षक, श्री संदीप भूरिया, एसडीओपी, श्री रत्नेश मिश्रा, श्री मनोज गुप्ता, श्री अभिनव मिश्रा, श्री मनीष त्रिपाठी, रक्षित निरीक्षक श्रीमति मनोरमा बघेल एवं अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।