सूरत. जीएसटी रिफॉर्म को लेकर सूरत के कपड़ा व्यापारियों ने पीएम मोदी का तहे दिल से धन्यवाद करते हुए कहा कि इस बार अच्छी बिक्री होगी, जिससे दीपावली बहुत अच्छे से जाने वाली है।
सोमवार से देशभर में जीएसटी की नई दरें लागू कर दी गई हैं। जीएसटी में हुए सुधार से कपड़ा उद्योग में खुशी की लहर दौड़ गई है। नई स्लैब दरों के तहत कपड़ों पर जीएसटी दर को 12 प्रतिशत से घटाकर 5 प्रतिशत करने से न केवल सामान सस्ते होंगे, बल्कि ग्राहकों की खरीदारी क्षमता बढ़ेगी और छोटे व्यापारियों को भी बड़ा लाभ होगा।
सूरत के गारमेंट सेक्टर के व्यापारी इसे दीपावली का बड़ा उपहार बता रहे हैं, जबकि ग्राहक महंगाई में राहत के लिए सरकार का आभार जता रहे हैं।
सूरत के गारमेंट व्यापारी हर्ष अग्रवाल ने उत्साह जताते हुए कहा कि जीएसटी 2.0 सुधारों से होने वाले लाभ काफी महत्वपूर्ण हैं। पहले 1000 रुपए से ऊपर के कपड़ों पर जीएसटी अधिक था, जिससे ग्राहक कम खरीदते थे। अब स्लैब दर कम होने से ग्राहक ज्यादा सामान खरीद सकेंगे। पहले जो ग्राहक एक ही उत्पाद लेते थे, वे अब दो उत्पाद खरीदने पर विचार करेंगे। इससे हमारी बिक्री में इजाफा होगा।
एक अन्य व्यापारी शिवाभाई पटेल ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बहुत अच्छा फैसला लिया है। जीएसटी दर घटाने से ग्राहकों को काफी लाभ होगा। यह दीपावली हमारे लिए और ग्राहकों के लिए बहुत अच्छी होने वाली है। उन्होंने बताया कि सस्ते कपड़ों से बाजार और मजबूत होगा।
धर्मेश ने जीएसटी कटौती का स्वागत करते हुए कहा कि पहले जीएसटी की दर अधिक होने से कपड़े महंगे हो जाते थे। हम मध्यम वर्ग के लोग हैं, पहले एक जोड़ी कपड़े लेते थे।
कार्बन पीक और कार्बन तटस्थता को निरंतर बढ़ावा दे रहा चीन
अब कपड़ों पर केवल 5 प्रतिशत जीएसटी लगेगा, जिससे हम ज्यादा खरीद सकेंगे। हम सरकार का धन्यवाद करते हैं। कई अन्य ग्राहकों ने भी नवरात्रि और दीपावली से पहले इस राहत को बड़ा तोहफा बताया है।