तिरुवल्लूर. तमिलनाडु के तिरुवल्लूर जिले में रविवार सुबह बड़ा रेल हादसा होते-होते टल गया जब डीजल या कच्चा तेल लेकर जा रही एक मालगाड़ी पटरी से उतर गई और उसमें आग लग गई. यह हादसा तिरुवल्लूर रेलवे स्टेशन के पास हुआ, जिसके बाद रेल यातायात पूरी तरह प्रभावित हो गया.
रेलवे सूत्रों के अनुसार, आग लगने के कारणों की जांच की जा रही है. मौके पर दमकल की कई गाड़ियां पहुंची हैं और आग पर काबू पाने का प्रयास जारी है. इस घटना के चलते तिरुवल्लूर-अरक्कोणम रेल मार्ग पर आने-जाने वाली कई एक्सप्रेस ट्रेनों को बीच रास्ते में रोकना पड़ा.
प्रभावित ट्रेनें:
चेन्नई सेंट्रल मेल (मंगलुरु से): तिरुवल्लूर स्टेशन पर रुकी
कावेरी एक्सप्रेस (अशोकपुरम से): अरक्कोणम स्टेशन पर खड़ी
नीलगिरी एक्सप्रेस: तिरुवल्लनगाडू स्टेशन पर रोकी गई
चेरन सुपरफास्ट एक्सप्रेस (कोयंबटूर से): अरक्कोणम स्टेशन पर खड़ी
यात्रियों को इस रुकावट के कारण भारी असुविधा का सामना करना पड़ रहा है. चेन्नई सेंट्रल की ओर आने-जाने वाली अन्य ट्रेनों की आवाजाही भी प्रभावित हुई है.
जिला प्रशासन ने पुष्टि की है कि मालगाड़ी में डीजल लदा हुआ था, जिससे आग और अधिक भड़क उठी. हालांकि रेलवे की ओर से इस संबंध में अभी तक कोई आधिकारिक बयान जारी नहीं किया गया है.
रेलवे और प्रशासन की टीम मौके पर मौजूद है और हालात पर नजर बनाए हुए हैं. जब तक स्थिति सामान्य नहीं होती, ट्रेनों को विभिन्न स्टेशनों पर रोके रखा जाएगा.
यात्रियों को सलाह दी गई है कि वे यात्रा से पहले ट्रेन की स्थिति की जानकारी अवश्य लें.