सिहोरा, देशबन्धु. मध्य प्रदेश शासकीय शिक्षक संगठन के जिला संयोजक अजय सिंह ठाकुर ने जारी विज्ञप्ति में बताया कि 21 मार्च 2025 को विकासखंड शिक्षा अधिकारी महोदय सिहोरा ने एक पत्र जारी किया है, जिसमें टीडीएस रिटर्न के नाम से पूर्व निश्चित राशि 300 प्रत्येक लोक सेवक से जमा करने के लिए कहा गया है। संगठन ने इस पर आपत्ति दर्ज कराते हुए कुछ प्रश्न पूछे हैं। टीडीएस के नाम से किस नियम से पैसे लिए जा रहे हैं।यदि कोई नियम नहीं है तो क्या इन्हें नियम बनाने का अधिकार है।यदि आप पैसे ले भी रहे हैं तो क्या उसकी रसीद देंगे बगैर रसीद के लाखों रुपए लेना अवैधानिक है।
यदि पैसे लेना इतना आवश्यक है तो रसीद देने के साथ-साथ कर्मचारियों की रिटर्न भी फाइल होनी चाहिए। उल्लेखनीय है कि विगत 8 जनवरी को कुंडम विकास खंड शिक्षा अधिकारी महोदय ने भी एक पत्र जारी किया था और संकुल के माध्यम से ढाई सौ से 300 प्रत्येक शिक्षक और कर्मचारियों से वसूले गए थे।
संघ के राकेश उपाध्याय, दीपक पटेल, संध्या अवस्थी,उमाकांत पटेल, अखिलेश मांझी ,सुधीर उपाध्याय, इंद्रजीत सिंह ,सूरज ताम्रकार ,सरस्वती मांडलेकर, ज्योत्सना उपाध्याय, जसोदा मांझी, ज्योति सैनी, अलका दुबे आदि ने माननीय विधायक सिहोरा एवं माननीय सिहोरा एसडीएम महोदय से इस विषय में हस्तक्षेप करने की मांग की है, संगठन शीघ्र ही इस विषय में ज्ञापन भी सौंपेगा, जिससे टीडीएस रिटर्न के नाम से,अवैध वसूली रोकी जा सके या शिक्षकों को रसीद प्रदान की जा सके,जिससे शिक्षकों का प्रत्येक वर्ष होने वाला आर्थिक शोषण बंद हो।