अनूपपुर, देशबन्धु. राज्य शासन की निर्देशानुसार 1 अप्रैल से नवीन शिक्षा सत्र प्रारंभ हो रहा है, जिसके तहत एक अप्रैल को सभी विद्यालय में प्रवेश उत्सव कार्यक्रम मनाया जाएगा। इस अवसर पर सभी छात्र एवं अभिभावकों को विद्यालय में आमंत्रित करने हेतु संकुल केंद्र पिपरिया अंतर्गत आने वाले विद्यालय के शिक्षक अपने बसाहट में पीला चावल अक्षत देकर आमंत्रण दिए।
उक्त आशय की जानकारी देते हुए जन शिक्षक राम कुमार राठौर ने बताया कि संकुल केंद्र पिपरिया के समीक्षा बैठक में सभी शिक्षकों की उपस्थिति में आह्वान पर यह निर्णय लिए की प्रवेश उत्सव को एक समारोह के रूप में मनाने के लिए अधिक से अधिक संख्या में छात्र एवं उनके अभिभावक विद्यालय में उपस्थित हो, इसके लिए घर-घर जाकर अक्षत अर्थात पीला चावल देकर बुलाया जाएगा, साथ ही नव प्रवेशी छात्र-छात्राओं को तिलक लगाकर स्वागत करते हुए सभी छात्राओं को नि: शुल्क पाठ पुस्तक वितरण किया जाएगा।
इसी क्रम में 28 मार्च को जन शिक्षा केंद्र पिपरिया अंतर्गत आने वाले समस्त विद्यालय के शिक्षक समूह में जाकर अभिभावकों को अक्षत देकर 29 मार्च को होने वाले एफएलएन मेला तथा 1 अप्रैल को नवीन सत्र के अवसर पर प्रवेश उत्सव कार्यक्रम में सम्मिलित होने हेतु आमंत्रण दिए, जिसमें संकुल में कार्यरत दोनों जन शिक्षक रामकुमार राठौर एवं डॉ. सरोज शुक्ला ने भी शिक्षकों के साथ अविभावको से कार्यक्रम में सम्मिलित होने हेतु आग्रह किए। इस कार्य को लोग अपना दायित्व समझते हुए बड़े उत्साह के साथ किया साथ ही अभिभावकों को भी एक नवाचार दिखा। जिससे उम्मीद जताई है कि प्रवेश उत्सव कार्यक्रम बेहतर संपन्न होगा।