पटना. राष्ट्रीय जनता दल (राजद) से बेदखल किए जाने के बाद पूर्व स्वास्थ्य मंत्री तेज प्रताप यादव ने अपने अगले राजनीतिक कदम को लेकर संकेत दे दिए हैं. अब उन्होंने खुलकर कहा है कि वे चुप बैठने वाले नहीं हैं. परिवार और पार्टी से दूरी के बीच तेज प्रताप की सियासी सक्रियता बढ़ती जा रही है, और अब वह समाजवादी पार्टी की ओर झुकते नजर आ रहे हैं.
अखिलेश यादव से की वीडियो कॉल पर बातचीत
तेज प्रताप यादव ने उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव से वीडियो कॉल पर बात की, जिसकी जानकारी उन्होंने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो पोस्ट के जरिए दी. उन्होंने लिखा,
“अखिलेश हमेशा से मेरे दिल के बहुत करीब रहे हैं. जब उन्होंने अचानक मेरा हालचाल पूछने के लिए फोन किया तो लगा कि मैं इस लड़ाई में अकेला नहीं हूं.”
इस बयान के बाद सियासी हलकों में यह चर्चा तेज हो गई है कि तेज प्रताप समाजवादी पार्टी में शामिल हो सकते हैं.
लगातार हो रही हैं बैठकों का दौर
तेज प्रताप ने उसी दिन पटना में पार्टी कार्यकर्ताओं और समर्थकों के साथ कई बैठकें कीं और इंस्टाग्राम पर पोस्ट कर लिखा,
“मुलाकातों का सिलसिला जारी है.”
उन्होंने यह भी कहा, “जब जनता का प्यार हमारे साथ होता है, तो हम हर परिस्थिति का सामना हिम्मत से कर सकते हैं.”
राजनीति से दूर नहीं तेज प्रताप
राजद से निष्कासन और पारिवारिक मतभेदों के बावजूद तेज प्रताप ने यह साफ कर दिया है कि वे राजनीति से दूर नहीं होंगे. उनके अनुसार, उनकी भूमिका अब पार्टी या परिवार नहीं, बल्कि जनता और सुप्रीम कोर्ट तय करेंगे.
निजी जीवन भी बना चर्चा का विषय
हाल ही में तेज प्रताप यादव और अनुष्का यादव के बीच रिश्तों को लेकर भी मीडिया में कई अटकलें लगाई गईं. पारिवारिक तनाव और राजनीतिक अलगाव के बीच तेज प्रताप की ओर से लगातार तेज तर्रार बयान आ रहे हैं.
दो पहिया वाहनों पर नहीं लगेगा टोल टैक्स, गडकरी ने किया स्पष्ट
19 जून को लिखा था भावुक संदेश
तेज प्रताप ने 19 जून को एक पोस्ट में लिखा था:
“जो लोग मेरी खामोशी को मेरी कमजोरी समझते हैं, वे गलत हैं. मुझे आपकी साजिशों के बारे में सब पता है. आपने इसे शुरू किया है, मैं इसे खत्म करूंगा. सच्चाई सामने आने वाली है.”
क्या सपा के साथ करेंगे नई शुरुआत?
अब सबकी नजर इस पर टिकी है कि क्या तेज प्रताप यादव वास्तव में समाजवादी पार्टी में शामिल होकर राजनीति में नई पारी की शुरुआत करेंगे या वह कोई नई पार्टी या गुट बनाने की दिशा में बढ़ेंगे.