विकाराबाद. तेलंगाना के विकाराबाद जिले में मंगलवार तड़के एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया, जब एक निजी बस खड़ी लॉरी से जा टकराई. इस दुर्घटना में चार लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दर्जनों लोग घायल हो गए हैं. घायलों को नजदीकी अस्पतालों में भर्ती कराया गया है, जिनमें कई की हालत गंभीर बताई जा रही है.
पुलिस के अनुसार, यह हादसा बीजापुर-हैदराबाद राष्ट्रीय राजमार्ग पर परिगी मंडल के रंगपुर के पास उस समय हुआ, जब बस में सवार लोग एक डिनर पार्टी से लौट रहे थे. रंगारेड्डी जिले के चेवेल्ला मंडल के चेनवेल्ली गांव के लगभग 60 लोग सोमवार रात परिगी में आयोजित एक पार्टी में शामिल हुए थे. पार्टी के बाद सभी एक निजी बस में सवार होकर अपने गांव लौट रहे थे.
सुबह के अंधेरे में बस चालक को सामने खड़ी एक लॉरी दिखाई नहीं दी और तेज रफ्तार बस सीधी लॉरी से जा भिड़ी. टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि बस का अगला हिस्सा पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया.