उत्तराखंड के रुद्रप्रयाग-बद्रीनाथ हाईवे पर घोलथिर के पास एक बड़ा सड़क हादसा हुआ है. यात्रियों से भरा एक टेंपो ट्रैवलर अनियंत्रित होकर अलकनंदा नदी में जा गिरा. हादसे के वक्त वाहन में कुल 18 लोग सवार थे. सूचना मिलते ही थाना अगस्त्यमुनि, रतूड़ा और गोचर से पुलिस बल के साथ एसडीआरएफ की टीमें मौके पर पहुंचीं और राहत एवं बचाव कार्य शुरू किया.
अब तक की जानकारी के मुताबिक, हादसे में 1 व्यक्ति की मौत हो चुकी है, जबकि 7 लोग घायल हुए हैं, जिन्हें अस्पताल भेजा गया है. अन्य यात्रियों की तलाश के लिए रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है. स्थानीय प्रशासन और बचाव दल लगातार प्रयासरत हैं. अभियान की निगरानी सीनियर अधिकारियों द्वारा की जा रही है.
अमरनाथ यात्रा: श्रद्धालुओं के लिए उधमपुर में बनाए गए लॉजमेंट सेंटर्स, मिलेगी हर सुविधा
गढ़वाल मंडल आयुक्त विनय शंकर पांडे ने बताया कि घटना की गंभीरता को देखते हुए राहत कार्य तेज कर दिए गए हैं और लापता लोगों को जल्द ढूंढने के प्रयास किए जा रहे हैं.
हादसे की सूचना मिलते ही इलाके में शोक की लहर है और स्थानीय लोग भी बचाव कार्य में प्रशासन की मदद कर रहे हैं.