जबलपुर. जम्मू-कश्मीर में पहलगाम में हुए आतंकी हमले में मृत व्यक्ति के प्रति देशवासी श्रद्धांजलि तथा उनके परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त कर रहे है. आतंकी हमला के कारण पूरे देश में जन आक्रोश व्याप्त है. सोशल मीडिया ने आतंकी हमले में पीड़ित महिला के खिलाफ एक युवक ने द्वारा आपत्तिजनक टिप्पणी की थी. आपत्तिजनक टिप्पणी से लोग की जनभावना आहात हुई और शिकायत पर पुलिस ने आरोपी युवक के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर उसे न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेज दिया है.
गौरतलब है कि गत दिवस जम्मू कश्मीर के पहलगाम में आतंकी हमला कर पर्यटकों की निर्यदता पूर्वक हत्या किये जाने की घटना से पूरे देश में आक्रोष व्याप्त है. देशवासी घटना की निंदा करते हुये मृतकों के प्रति श्रद्धांजलि एवं उनके परिजनों के लिये संवेदना व्यक्त कर रहे है.
इस संवेदनषीन मुद्दे पर पुलिस सोशल मीडिया सेल घटना के संबंध में पोस्ट एवं कमेण्ट्स की लगातार मॉनीटरिंग कर रही थी. संवेदनशील मुद्दे पर मोहम्मद ओसाफ के द्वारा सोशल मीडिया प्लेटफार्म फेसबुक पर संवेदनशील मुद्दे पर जन भावनाओं को भड़काने हुए घटना में पीडित महिला पर आपत्तिजन एवं अषोभनीय पोस्ट की गयी.
सीएसपी गोहलपुर सुनील नेमा से प्राप्त जानकारी के अनुसार सोषल मीडिया में पोस्ट पढने के बाद पोस्ट को पढ़ने के बाद आमजन की मानवीय संवेदना को गहरा आघात पहुॅचा. पोस्ट से लोगों में जन आक्रोश भी भडक गया.
हनुमानताल पुलिस ने अभय श्रीवास्तव उम्र 32 वर्ष निवासी सिंधी केम्प की शिकायत पर आईडी धारक ओसाफ खान धारा 196(1) तथा 170 के तहत प्रकरण दर्ज कर उसे गिरफ्तार करते हुए न्यायालय में पेष किया. न्यायालय के आदेष पर आरोपी को न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेज दिया गया है.