कटनी, देशबन्धु. कटनी के ग्रामीण क्षेत्रों में अपराध तेजी से बढ़ रहे हैं। विगत 5 मई को रीठी थाना क्षेत्र के सेमरा ग्राम में कुल्हाड़ी के हमले में घायल हुए युवक की जबलपुर मेडिकल कालेज में इलाज के दौरान मौत हो गई।
बताया जाता है कि गांव के ही एक युवक से उसकी बहस हो गई थी। आरोपी ने किसी की दुकान में आग लगाने का जिक्र किया था, जिस पर मृतक द्वारा विरोध किया गया।
उसकी बातों से आक्रोश में आकर आरोपी ने सिर में कुल्हाड़ी मारकर जान ले ली। घायल की मौत के बाद पुलिस ने आरोपी को हिरासत में ले लिया है।
प्राप्त जानकारी के मुताबिक थाना रीठी अंतर्गत ग्राम सेमरा नंबर 1 में 5 मई की रात्रि 2 बजे आरोपी तुलसीराम उर्फ बल्लू यादव पिता अनिल यादव द्वारा किसी की दुकान में आग लगाने को कहने पर भूमिया मोहल्ला निवासी शिवराम भूमिया द्वारा ऐसा करने से मना किया गया, जिस पर तुलसीराम यादव द्वारा शिवराम भोमिया को गालियां देकर जान से मारने की धमकी दी गई तथा सिर पर कुल्हाड़ी से वार किया गया।
पीड़ित शिवराम भूमिया को चोट लगने से उपचार हेतु शासकीय जिला चिकित्सालय कटनी में भर्ती कराया गया, जिसे शासकीय अस्पताल द्वारा उपचार हेतु पीड़ित को मेडिकल कॉलेज जबलपुर रेफर किया गया।
जहां उपचार के दौरान पीड़ित की सिर में गंभीर चोट लगने के कारण मृत्यु हो गई।
वारदात को अंजाम देने के बाद से फरार आरोपी तुलसीराम यादव उर्फ बल्लू यादव पिता अनिल यादव निवासी ग्राम सिमरा नंबर 1 थाना रीठी को पुलिस अधीक्षक अभिजीत कुमार रंजन, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कटनी संतोष कुमार डहरिया के मार्गदर्शन में एवं उप पुलिस अधीक्षक मुख्यालय उमराव सिंह के नेतृत्व में थाना प्रभारी थाना रीठी निरीक्षक राखी पांडे एवं टीम द्वारा गिरफ्तार किया गया|
कार्यवाही में निरीक्षक दिनेश सिंह चौहान उप निरीक्षक आरपी रावत प्रधान आरक्षक भोला गुप्ता प्रधान आरक्षक राम पाठक प्रधान आरक्षक अजय मेहरा आरक्षक अमन सिंह आरक्षक जफर आरक्षक शमशेर आरक्षक विजय की भूमिका उल्लेखनीय रही।