उमरिया/पाली. इन दिनों क्षेत्र में अवैध रेत और पत्थर कारोबारियों के हौसले बुलंद हैं। शासन–प्रशासन के नियम–कायदों को ताक पर रखकर बेखौफ कारोबार जारी है। स्थिति यह है कि माफिया खुलेआम न सिर्फ खनन कर रहे हैं, बल्कि उसका परिवहन भी बिना रोक-टोक किया जा रहा है।
जानकारी के अनुसार पाली और आसपास के इलाकों में रात–दिन ट्रैक्टर, डंपर और वाहनों से रेत व पत्थर की ढुलाई धड़ल्ले से हो रही है। खास बात यह है कि कई बार अधिकारियों की कार्रवाई के बावजूद कारोबारियों पर कोई असर नहीं दिखता।
स्थानीय लोगों का कहना है कि प्रशासन की कार्यवाही केवल दिखावा बनकर रह गई है। जब भी कोई वाहन पकड़ा जाता है, तो कुछ समय बाद मामला ठंडे बस्ते में डाल दिया जाता है। वहीं दूसरी ओर रेत–पत्थर माफियाओं का नेटवर्क इतना मजबूत है कि वे नियम कानूनों की परवाह किए बिना खुलेआम कारोबार चला रहे हैं।
अब देखना यह होगा कि शासन–प्रशासन इन माफियाओं पर नकेल कसने के लिए ठोस कदम उठाता है या फिर यह अवैध कारोबार इसी तरह चलता रहेगा।