चंडीगढ़. पंजाब पुलिस ने एक बड़ी सफलता हासिल करते हुए कुख्यात आतंकवादी हैप्पी पासिया को गिरफ्तार कर लिया है. अमेरिका में दबोचा गया. जानकारी के अनुसार, हैप्पी पासिया पिछले चार महीनों में पंजाब में 14 से अधिक ग्रेनेड हमलों को अंजाम दे चुका था, जिससे पूरे क्षेत्र में दहशत का माहौल बना हुआ था.
एनआईए ने हैप्पी पासिया पर 5 लाख रुपये का इनाम घोषित किया था. वह पाकिस्तान स्थित बब्बर खालसा इंटरनेशनल (BKI) के आतंकी हरविंदर सिंह रिंदा के संपर्क में था और पिछले चार महीनों में पंजाब में 14 से अधिक ग्रेनेड हमलों को अंजाम दे चुका है. चंडीगढ़ में पुलिस अधिकारी के घर ग्रेनेड अटैक की जिम्मेदारी भी उसने सोशल मीडिया पर ली थी.
आतंकी पासिया पहले नशे के शिकार युवाओं को पैसे, नशा और विदेश में सेटल कराने का लालच देता था और फिर धमकी देकर उन्हें हमलों के लिए मजबूर करता था. पकड़े गए आरोपितों में से अधिकांश का आपराधिक रिकॉर्ड नहीं था, लेकिन नशे की लत और पैसों की चाहत ने उन्हें इस जाल में फंसा दिया. पुलिस मुठभेड़ों में मारे गए साथियों का बदला लेने की धमकियां भी हैप्पी पासिया देता रहा है. गुरदासपुर के किला लाल सिंह थाने के बाहर हुए तीन धमाकों की जिम्मेदारी भी उसने ली थी.
कौन है हैप्पी पासिया?
हैप्पी पासिया, अमृतसर (ग्रामीण) के पासिया गांव का रहने वाला है और केवल दसवीं पास है. बावजूद इसके वह आतंक की दुनिया में एक मास्टरमाइंड के तौर पर उभरा. अब उसकी गिरफ्तारी के बाद भारत सरकार ने उसके प्रत्यर्पण की प्रक्रिया तेज कर दी है.