जबलपुर. सिहोरा थाना पुलिस ने गांजे की तस्करी के आरोप में एक आरोपी को धरदबोचा। आरोपी के कब्जे से दो किलो 50 ग्राम गांजे की खेप बरामद हुई हैं जिसकी कीमत करीब 41 हजार रुपए बताई जा रही हैं।
थाना प्रभारी सिहोरा विपिन बिहारी सिंह ने बताया कि बीती रात पैट्रोलिंग के दौरान पुराने बस स्टेण्ड सिहोरा में जायसवाल भोजनालय के पास एक उम्र दराज व्यक्ति हाथ में सफेद रंग की बोरी लिये दिखा। जो पुलिस को देखकर घबराकर सुलभ काम्पलेक्स तरफ जाने लगा। जिसे आचरण संदिग्ध लगने पर घेराबंदी कर पकड़ा गया।
आरोपी वार्ड नम्बर 2 कूडऩ मोहल्ला कटंगी निवासी 51 वर्षीय जितेन्द्र कुमार झारिया के हाथ में ली हुई बोरी की तलाशी लेने पर अवैध मादक पदार्थ गांजा रखा मिला। आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के प्रावधानों के तहत कार्रवाई करते हुए 2 किलो 50 ग्राम गांजा जब्त किया गया। जब्त गांजे की कीमत करीब 41 हजार रुपये बताई जा रही हैं।
के विरूद्ध धारा 8, 20 एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्रवाई कर आरोपी ने उक्त गांजा कहॉ से और कैसे प्राप्त किया के सम्बंध में पूछताछ की जा रही हैं। आरोपी की धरपकड़ में उप निरीक्षक पुष्कर मिश्रा, आरक्षक संजीत, राकेश यादव, रोहित जैन की सराहनीय भूमिका रही।