◆ श्री हंसराज सिंह (भा.पु.से.) पुलिस अधीक्षक महोदय, सतना के कुशल निर्देशन एवं श्री प्रेमलाल कुर्वे अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (देहात) व श्री रघु केशरी SDOP नागौद के मार्गदर्शन पर मार्गदर्शन पर मिली कामयाबी
दिनांक 17/09/2025 को रेशू साहू नामक महिला को उसके परिजनों व्दारा बेहोशी की हालत मे सी.एच.सी. कोठी लाया गया। जिसका प्राथमिक उपचार होने के बाद होश मे आने पर पूछताछ की गई जिसने बताया कि उसके घर के सामने रहने वाला रमाशंकर विश्वकर्मा जबरन उसे जहर खिला दिया है।
प्राप्त भौतिक साक्ष्य, दस्तावेज तथा पीडिता व गवाहानों के कथन के आधार पर धारा 123 भा.न्या.सं. का अपराध घटित होना पाये जाने से आरोपी रमाशंकर विश्वकर्मा निवासी झाली के विरुध्द अपराध पंजीबध्द कर विवेचना की गई।
विवेचना दौरान मामले मे धारा 331(3) भा.न्या.सं. बढाई गई। महिला की हालत गंभीर होने से चिकित्सकों व्दारा जिला अस्पताल सतना के लिये रैफर कर दिया गया।
घटना को गंभीरता से लेते हुए थाना प्रभारी कोठी निरीक्षक गिरजाशंकर बाजपेयी द्वारा वरिष्ठ अधिकारियों से संपर्क कर आरोपी की तलास हेतु टीम रवाना कर तत्परता से आरोपी को घटना के 24 घण्टे के अंदर गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय पेश किया गया जहाँ से आरोपी को जेल भेज दिया गया है।
◆ नाम पता गिरफ्तार आरोपी – 1. रमाशंकर विश्वकर्मा पिता सौखीलाल विश्वकर्मा उम्र 40 वर्ष निवासी ग्राम झाली थाना कोठी जिला सतना (M.P.)
आयुर्वेद दिवस पर निःशुल्क आयुर्वेद स्वास्थ्य शिविर का सफल आयोजन
◆ सराहनीय भूमिका – उपरोक्त आरोपी की त्वरित गिरफ्तारी मे निरीक्षक गिरजाशंकर बाजपेयी थाना प्रभारी कोठी, स.उ.नि. अश्वनीधर व्दिवेदी, प्र.आर. देवेन्द्र सेन, प्र.आर. भूपेन्द्र सिंह, प्र.आर. प्रमोद तिवारी, आर. कुलदीप सिंह, आर. रिंकू जाटव, आर. संजय यादव, आर. संतोष धुर्वे, आर. 744 रामगणेश पटेल की सराहनीय भूमिका रही है।