श्रीमान् पुलिस अधीक्षक महोदय मैहर अवधेश प्रताप सिंह, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय मैहर डा. चंचल नागर, अनु.अधि.पुलिस अमरपाटन श्रीमती ख्याति मिश्रा के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी रामनगर निरी. विजय त्रिपाठी के नेतृत्व मे गठित टीम द्वारा नाबालिक बालिका को बहला फुसलाकर कर भगा कर ले जाकर गलत काम करने वाला आरोपी गिरफ्तार किया जाकर पेश न्यायालय किया गया
घटना विवरण:-मामले का संक्षिप्त यह है कि दिनांक 11.09.2025 को फरियादी X ने सूचना दिया कि उसकी नाबालिग लड़की Y को अज्ञात आरोपी द्वारा बहला फुसलाकर भगा ले गया है सूचना पर थाना रामनगर मे अप.क्र. 485/25 धारा 137(2) बीएनएस पंजीबद्ध किया । विवेचना के दौरान दिनांक 15.09.2025 को नाबलिक लड़की को दस्तयाब किया गया ।
जिसने अपने कथन मे शिवम साकेत पिता राजू साकेत उम्र 19 साल नि वार्ड नं 09 साकेत मोहल्ला रामनगर के द्वारा बहला फुसलाकर कर भगा कर ले जाना व इसके साथ गलत काम करना बतायी जिसके कथन के आधार पर मामले मे धारा 87,65(1) बीएनएस 3/4 पॉक्सो एक्ट बढ़ाई जाकर थाना रामनगर पुलिस द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए मामले के आरोपी शिवम साकेत को गिरफ्तार किया जाकर पेश न्यायालय किया गया है ।
अपह्ता को दस्तयाबी उपरान्त परिजनो को सुपुर्द किया गया है ।
सराहनीय भूमिका- निरी. विजय त्रिपाठी थाना प्रभारी रामनगर ,उनि भैयालाल रावत , प्रआर. कमलभान सिंह, म.आर. सविता तिवारी