सतना, देशबन्धु। सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र अन्तर्गत महादेवा रोड धवारी मे जान से मारने की नियत से फायरिंग करने वाले एवं राड से मारपीट करने वाले अपराधी अंशुमान सिंह उर्फ अंशू कछवाह व घटना मे शामिल आरोपियों को अपने घर मे पनाह देने वाले आरोपी धीरू उर्फ धीरेन्द सिंह को सिटी कोतवाली पुलिस गिरफ्तार कर सलाखों के पीछे पहुंचा दिया।
भारत बनाम इंग्लैंड : तीन बल्लेबाज, जो इस सीरीज में बना चुके हैं 300 प्लस रन
मिली जानकारी मुताबिक एक जुलाई को शाम 5 बजे के लगभग कैलाश पयासी की दुकान मे दीपू उर्मलिया, शुभम पंडित व दो-तीन अन्य द्वारा विवेक प्रताप सिंह, प्रशांत चौधरी, नीरज तिवारी के साथ जान से मारने की नियत से फायरिंग कर राड एवं डंडा से मारपीट की गई। फरियादियों की रिपोर्ट पर सिटी कोतवाली पुलिस धारा 109, 296, 3(5) भारतीय न्याय संहिता के तहत प्रकरण पंजीबद्ध कर आरोपियों की तलाश की गई। इस बीच आरोपी गिरफ्तारी से बचते रहे। पुलिस द्वारा मुखबिर लगाए गए और पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर कई टीमें गठित की गई। इसी बीच 2 जुलाई को मुखबिर से सूचना मिली कि आरोपी जतिन तिवारी पिता लक्ष्मीकांत तिवारी निवासी पटेहरा जिला मैहर को गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है, वहीं अन्य आरोपियों की तलाश की जा रही थी।
अदाणी ग्रुप सोलर एनर्जी के माध्यम से रोशन कर रहा लाखों लोगों की जिंदगी
आज सोमवार को मुखबिर व सायबर सेल की मदद से फरार आरोपी अंशुमान सिंह उर्फ अंशू कछवाह पिता स्व. सत्यप्रकाश सिंह उम्र 24 वर्ष निवासी बंजरहा तलाब उमरी के पास उमरी एवं आरोपियो को अपने घर मे पनाह देने वाले आरोपी धीरू उर्फ धीरेन्द सिंह पिता अनिल सिंह चौहान उम्र 28 वर्ष निवासी ग्राम कुम्हरा थाना सेमरिया जिला रीवा को घेराबंदी कर गिरफ्तार किया गया और पुलिस अभिरक्षा मे लेकर पूछतांछ की गई तो आरोपियों ने घटना कारित करना कबूल किया तथा उनके कब्जे से घटना मे प्रयुक्त एक नग डंडा जब्त किया गया। आरोपियों को न्यायालय में पेश किया गया जहां से दोनो को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया वहीं मामले के अन्य आरोपियों की सरगर्मी से तलाश की जा रही है ।