सतना, देशबन्धु। स्टेट हाइवे-52 में इतने गड्ढे हैं कि आप इन गड्ढों को नहीं गिनपाएंगे। यह हाइवे मेटीनेंश के नाम पर की जा रही लीपापोती के चलते पूरी तरह से जर्जर हो चुका है। हालत यह है कि सेमरिया से लेकर सुन्दरा के बीच कहीं भी आप को सुन्दर सड़क देखने को नहीं मिलेगी। हैरान करने वाली बात तो यह है कि सड़क मेंटेनेंस के नाम पर राशि डकार ली जाती है। जिसके चलते सड़क की यह दुर्दशा है।
कांग्रेस आदिवासी विरोधी पार्टी है: मंत्री रामविचार नेताम
कही भी सड़क नहीं
हालात ऐसे हैं कि सड़क में जगह-जगह गड्ढे हैं, कहीं पर भी ऐसी सड़क नहीं है कि 500 मी पूरी तरह से शुद्ध हो एवं बिना गड्ढे के हो। साथ ही सड़कों की साइड पट्टी का भी पता नहीं है। इतना ही नहीं सड़क के दोनों किनारे हरियाली छाई हुई है जिससे की समझ नहीं आता की सड़क कहां तक है। हैरान करने वाली बात तो यह है कि सड़कों के ऊपर भी हरियाली आ चुकी है और जिम्मेदारों को कोई सुध नहीं है।
बंगाल में एसआईआर कार्यक्रम बनाते समय दुर्गा पूजा का ध्यान रखे चुनाव आयोग : शुभेंदु अधिकारी
अनगिनत गड्ढे
अगर अकेले कोठी से लेकर सिंहपुर तक 20 किलोमीटर की बात करें तो यहां पर अनगिनत गड्ढे हैं । कहीं छोटे, कहीं बड़े, तो कहीं बहुत बड़े। जिससे की राहगीरो एवं वाहन चालकों को बहुत बड़ी समस्या का सामना करना पड़ता है। कई बार बड़ी-बड़ी दुर्घटनाएं भी हो चुकी हैं और बड़े वाहन सड़क के नीचे उतरकर पलट गए हैं। इसके बाद भी ध्यान नहीं दिया जा रहा है।
कुछ समय पहले मेंटीनेंश
सड़क की खस्ताहाल देखकर कोई नहीं कहेगा कि इस स्टेट हाइवे का कुछ समय पहले मेंटीनेंश किया गया होगा। बताया गया है कि कुछ महीना पहले ही इस सड़क पर पैचिंग का कार्य किया गया है। इस कार्य में गुणवत्ता हीन सामग्री का उपयोग कर महज जिम्मेदारों द्वारा खानापूर्ति की गई जिसका खामियाजा अब आमजन को उठाना पड़ रहा है।
ईंधन के साथ खराब हो रहे पार्टस
जर्जर सड़क के चलते जहां वाहनों में ईंधन ज्यादा लग रहा है वहीं दूरी तय करने में समय भी लग रहा है। इसके अलावा वाहनों के पार्टस भी खराब हो रहे हैं। जो सबसे ज्यादा हैरान करने वाली बात है। कुल मिलाकर के समय रहते जिम्मेदारों को इस दिशा पर पहल करनी चाहिए अन्यथा कभी भी बड़ा हादसा हो सकता है।