जबलपुर. भेड़ाघाट थाना अंतर्गत तेवर के समीप त्रिपुर सुंदरी मार्ग पर स्थित एक फार्म हाउस की पानी की टंकी में एक नाबालिग लड़की की लाश मिलने की खबर से क्षेत्र में सनसनी फैल गई।
उक्त लड़की 11 तारीख की रात से गायब थी और उसके लापता होने की शिकायत बुधवार को भेड़ाघाट पुलिस में दर्ज भी कराई गई थी। लाश मिलने की सूचना पर सुबह पुलिस मौके पर पहुंची और आवश्यक कार्यवाही करने के उपरांत शव को टंकी से बाहर निकलवाकर पंचनामा आदि की कार्यवाही करने के उपरांत पीएम के लिए रवाना कर दिया है।
नाबालिग की मौत किन परिस्थितियों में हुई यह तो अभी स्पष्ट नहीं हो पाया है फिलहाल पुलिस मर्ग कायम कर विवेचना कर रही है। मौत का कारण पीएम रिपोर्ट के बाद ही स्पष्ट हो पाएगा। परिजनों ने हत्या का आरोप लगाया है।
15 दिन की लिखित आश्वासन के बाद धरना समाप्त
जानकारी के मुताबिक त्रिपुर सुंदरी मार्ग पर किन्ही बांसोड़ का फार्म हाउस है जहां पर रामदास केवट और उसका परिवार रहकर काम करता है। 11 तारीख को रामदास ने भेड़ाघाट थाने पहुंचकर पुलिस को सूचना दी की उसकी बड़ी बेटी जिसकी उम्र 17 साल बताई गई है रात 2-00 बजे से 600 के बीच कहीं चली गई है।
रामदास की रिपोर्ट पर पुलिस ने 363 का मामला दर्ज कर पतासाजी शुरू कर दी थी। इसी बीच आज गुरुवार की सुबह लड़की का शव फार्म हाउस में स्थित पानी की टंकी में उतराता मिला जिससे परिवार और आसपास के लोगों में हड़कंप की स्थिति निर्मित हो गई। तत्काल ही इसकी सूचना भेड़ाघाट पुलिस को दी गई। सूचना मिलते ही भेड़ाघाट पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और प्रारंभिक जांच पड़ताल के उपरांत आवश्यक कार्यवाही की।