मझौली,सीधी. घटना सीधी जिले के मझौली थाना क्षेत्र अंतर्गत बोदारी टोला की है जहां बकरी चराने जंगल गई भयाहु को सनकी जेष्ठ ने कुल्हाड़ी से हमला कर मौत के घाट उतार घने जंगल में भाग निकला है। मौक़े पर पहुंची मझौली पुलिस जांच विवेचना में जुटी हुई है। एवं आरोपी को पकड़ने जंगल में फ़ैल गई है।
बताया जा रहा है कि रोजाना की तरह आज 15 सितम्बर को मृतिका बकरी लेकर जंगल में चराने गई थी वहीं जंगल में ही सनकी जेष्ठ पहुंच गया।जो मृतिका को घेरने लगा महिला के सोर मचाने पर एक वृद्ध जो गाय चरा रहा था दौड़ते हुए आया।
‘प्रधानमंत्री मोदी सभी के योगदान को महत्व देते हैं’, केंद्रीय मंत्री शेखावत ने सुनाया पुराना किस्सा उसके पास पहुंचते पहुंचते यूवक महिला पर कुल्हाड़ी से वार पर वार कर वृद्ध के ओर दौड़ा तब वृद्ध तेज आवाज लगाते हुए तेजी से भाग निकला मौका पाकर आरोपी भी वही घने जंगल में गुम हो गया है जिसकी तलाश पुलिस द्वारा जंगल में की जा रही है। हत्या किए जाने का वास्तविक कारण अभी सामने नहीं आ पाया है पुलिस जांच विवेचना में जुटी हुई है।