मैहर, देशबन्धु। मैहर कोतवाली क्षेत्र के महाराजा नगर की बस्ती में बने एक मकान के अंदर रखे लोहे के बक्शा से महिला का शव बरामद हुआ है। बेहद शातिर कातिल ने शव का बक्शा में बंद करने के बाद मकान के दरवाजे पर बाहर से ताला लगा दिया था, ताकि किसी को शक ना हो। रविवार की शाम इस सनसनीखेज वारदात का पता लगने के बाद सोमवार की सुबह पुलिस ने बक्शा से शव निकाला है। मौके पर मौजूद मृतका के रिश्तेदारों ओर पड़ोसियों से पूछताछ करते हुए एक संदेही चिन्हित कर पुलिस उसकी तलाश में जुटी है।
एससीओ घोषणापत्र में पहलगाम हमले की निंदा, गिरिराज बोले- हमारी बड़ी कूटनीतिक जीत
सिंदूर बेचती थी आरती
मृतका की पहचान आरती चौधरी के रूप में एसके भाई संतोष ने की है। आरती मां शारदा देवी मंदिर परिसर में सिंदूर बेचती थी। उसके दो बेटे हैं, बड़ा बेटा मजदूरी के लिए मुंबई में रहता है और छोटा बेटा राजस्थान में बुआ के पास रह रहा है। करीब 15 साल पहले पति की बीमारी से मृत्यु के बाद आरती अकेली ही जीवन गुजार रही थी।
भाई ने लिखाई गुमशुदगी
तीन दिन से बहन नजर नहीं आने पर संतोष उसको तलाश करते हुए उसके घर पहुंचा। बाहर से ताला लगा देख पड़ोसियों से पूछताछ किया तो उन्होंने भी बताया कि आरती दिखाई नहीं दी। ऐसे में संतोष पुलिस के पास पहुंचा और अपनी बहन की गुमशुदगी दर्ज कराई। रविवार की शाम को संतोष फिर से आरती के घर पहुंचा और ताक झांक किया तो अजीब सी दुर्गंध आने पर उसने दरवाजा तोड़ दिया। अंदर जाने पर देखा कि सब कुछ ठीक है और पंखा चल रहा है। अचानक नजर बक्शा के पास गई तो वहां खून नजर आया। देखते ही पुलिस को सूचना दी गई।
शाहरुख ने रानी मुखर्जी ने मिलकर बांटी खुशी, किंग खान बोले- अधूरी ख्वाहिश हुई पूरी
कपड़ों में लिपटा था शव
पुलिस की मौजूदगी में बक्शा खोला गया तो उसमें कपड़ों के साथ लिपटा हुआ अनीता का शव मिला। आशंका है कि उसकी गला घोंट कर हत्या की गई है। मारपीट के निशान भी उसके शरीर पर देखने को मिले हैं। इस मामले में टीआई कोतवाली मैहर अनिमेष द्विवेदी का कहना है कि मामले को गंभीरता से लेते हुए एसपी सुधीर अग्रवाल के निर्देशन में पुलिस टीमें आरोपी की तलाश में जुटी हैं। जल्द ही पुलिस आरोपी को पकड़कर वारदात का खुलासा कर लेगी।