पन्ना, देशबन्धु.पन्ना जिले के शाहनगर थाना अंतर्गत होली के त्यौहार के दौरान ग्राम तिंदुनी में शिक्षक की हत्या के बाद ग्राम अर्थाई में अनुसूचित जाति के मजदूर की हत्या का मामला सामने आया है।
मृतक के परिजनों व ग्रामीणों ने थाना के सामने शव रखकर जमकर हंगामा किया, घटना के संबंध में बताया गया है कि 14 मार्च को शाहनगर थाना अंतर्गत ग्राम अर्थाई में मृतक दर्रू चौधरी पिता गति चौधरी उम्र 45 वर्ष निवासी अर्थाई के घर के सामने ग्राम टूडा के पप्पू राय, संतू राय, अंकुश राय, निस्सू राय, विष्णु राय आदि करीब आधा दर्जन लोगों ने मृतक के पुत्र अरुण चौधरी धर्मेंद्र चौधरी को रोक कर मारपीट कर रहे थे।
इस दौरान बीच बचाव करने पहुंचे मृतक दर्रू चौधरी के सिर में लाठी से हमले के बाद उसे गंभीर अवस्था में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र शाहनगर लाया गया जहां गंभीर हालत को देखते हुए डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार उपरांत कटनी रेफर कर दिया कटनी के डॉक्टर ने जबलपुर रेफर कर दिया जहां घायल मजदूर की मौत हो गई। इसके बाद मृतक के परिजनों व ग्रामीणों ने शाहनगर पुलिस थाना परिसर शव रखकर मुख्य आरोपी का नाम प्रकरण मे शामिल करने व हत्या की धाराएं न लगाने को लेकर भारी आक्रोश जताया है तथा हंगामा किया है।
नवागत एसडीओपी राजेंद्र मोहन दुबे की समझाइस व आस्वाशन के बाद परिजन शांत हुए। वहीं पुलिस अधीक्षक के निर्देश व एसडीओपी के मार्गदर्शन में गठित पुलिस टीम संभावित स्थानों में भविष्य देकर आरोपियों की गिरफ्तारी में जुटी बताई गई है।