चिचोली. आगामी नवरात्र पर्व एवं दशहरा पर्व को लेकर चिचोली थाना परिसर में शांति समिति की बैठक संपन्न हुई बैठक में मुख्य रूप से नगर परिषद अध्यक्ष वर्षा रितेश मालवीय, उपाध्यक्ष वर्षा संजय आवलेकर, तहसीलदार डाँली रैकवार, पुलिस अनुभागीय अधिकारी मयंक तिवारी थाना प्रभारी हरिओम पटेल एवं जनप्रतिनिधि गणमान्य नागरिक, एवं दुर्गा समिति के सदस्य मौजूद रहे.
एसडीओपी मयंक तिवारी ने नवरात्रि एवं दशहरा पर्व को आपसी सद्भाव के साथ मनाने एवं उन्होंने ने शासन के द्वारा जारी गाइडलाइन को अवगत कराया ।
दुर्गा प्रतिमा विसर्जन के दौरान छोटे बच्चों को नदि , तलाब पर ना लेकर जाएं । दुर्गा पंडाल में अध्यक्ष श्री उपाध्यक्ष अपनी जवाबदारी सुनिश्चित करते हुए रात्रि समय पंडाल मे दो व्यक्ति की मौजूदगी तय करें, दुर्गा प्रतिमा विसर्जन जुलूस दौरान ड्रोन से निगरानी की जाएगी, रात्रि 10:00 के बाद डीजे बजाने पर पूर्णत प्रतिबंध रहेगा ।
शांति समिति में हर बार कि तरह है वीर दुर्गादास चौक से बाजार चौक तक मुख्य मार्ग पर लगातार लग रहे जाम की चर्चा के बाद थाना प्रभारी ने व्यवस्था बनाने का आश्वासन दिया बीच सड़क पर वहां खड़े करने वाले पर चालानी कार्रवाई की जाएगी। स्कूल समय के दौरान मनचलो द्वारा तेज मोटरसाइकिल दौड़ने वाले पर सख्त कार्रवाई की जाएगी.
बैठक में पूर्व जनपद उपाध्यक्ष संतोष आर्य, भाजपा के पूर्व जिला उपाध्यक्ष शंकर राव चढोकार , सहकारी समिति अध्यक्ष मुकेश मालवीय , पार्षद बाली मालवीय , संजय आवलेकर नगर मंडल अध्यक्ष अमन आवलेकर , महामंत्री अमन पटेल, नितेश आवलेकर ,शांतिवन गोस्वामी प्रमोद शुक्ला, गणेश कहार आदि मौजूद रहे.