अपहरणकर्ता एक आरोपी पुलिस गिरफ्त में, अपृहता की पतासाजी हेतु गठित की गयी थी विशेष टीम, अपृहता की दस्तयाबी में थाना सुआतला पुलिस की सराहनीय भूमिका।
फरियादी द्वारा थाना सुआतला में रिपोर्ट दर्ज करायी कि उसकी 17 वर्षाय पोती को आरोपी कपिल लड़िया बहला फुसलाकर भगाकर ले गया है। प्रार्थी की रिपोर्ट पर तत्काल कार्यवाही करते हुए आरोपी के विरूद्ध अपराध पंजीवद्ध किया गया।
पुलिस अधीक्षक डॉ. ऋषिकेश मीना द्वारा मामले को गंभीरता से लेते हुए थाना सुआतला की एक विशेष टीम का गठन किया गया एवं बालिका की दस्तयाबी हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए।
• तकनीकी माध्यम, स्थानीय सूचनाओं एवं मुखबिर के आधार पर अपृहता की पतासाजी की गया।
• आरोपी की गिरफ्तारी एवं अपहृत बालिका को 12 घंटे के भीतर सकुशल दस्तयाब कर परिजनों को सौंपा गया।
• आरोपी पर धारा 137 (2) बीएनएस के तहत प्रकरण दर्ज।
• आरोपी को न्यायालय में पेश कर न्यायिक हिरासत में भेजा गया।
ऑपरेशन मुस्कान : थाना पाली पुलिस ने 13 वर्षीय गुमशुदा बालक को 24 घंटे में सकुशल बरामद किया
बालिका की दस्तयाबी में सराहनीय भूमिका : अपृहता की दस्तयाबी में थाना प्रभारी, सुआतला निरीक्षक बी.एल त्यागी, उनि आरती वर्मा, आरक्षक कृष्णकांत, महिला आरक्षक वर्षा नेमा प्र.आरक्षक चालक जितेन्द्र की सराहनीय भूमिका रही है।