रीवा देशबन्धु. नगर निगम महापौर अजय मिश्रा ”बाबा” की अध्यक्षता में दिनांक 19 मार्च को जल प्रदाय व्यवस्था और पेयजल आपूर्ति को लेकर बैठक आयोजित की गई। बैठक में गर्मी के मौसम में जल संकट की संभावनाओं और शहर के प्रत्येक वार्ड में पेयजल की सुचारु उपलब्धता सुनिश्चित करने को लेकर चर्चा की गई। महापौर ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि गर्मी के दौरान जल संकट न उत्पन्न हो, इसके लिए जल आपूर्ति संबंधी सभी कार्यों को प्राथमिकता के आधार पर पूरा किया जाए।
उन्होंने विशेष रूप से यह सुनिश्चित करने को कहा कि हर वार्ड में जल उपलब्धता बनी रहे और कोई भी क्षेत्र पानी की कमी से प्रभावित न हो। बैठक में नई पानी टंकियों के निर्माण कार्य की समीक्षा की गई महापौर ने अधिकारियों को निर्देशित किया कि निर्माण कार्यों में तेजी लाई जाए और तय समय सीमा के भीतर इन्हें पूरा किया जाए। महापौर ने यह भी निर्देश दिए कि जल आपूर्ति पाइपलाइन की मरम्मत और रखरखाव की विशेष व्यवस्था की जाए, ताकि किसी प्रकार की क्षति होने पर तुरंत सुधार कार्य किया जा सके और जल आपूर्ति बाधित न हो।
उन्होंने कहा कि हर वार्ड में जल वितरण प्रणाली की निगरानी की जाए और किसी भी प्रकार की समस्या आने पर तुरंत समाधान किया जाए। बैठक में एमआईसी सदस्य धनेन्द्र सिंह बघेल, कार्यपालन यंत्री एचके त्रिपाठी, पीएचई सहायक यंत्री एसएन द्विवेदी, उपयंत्री रवि तिवारी, सीएमआर प्रोजेक्ट हेड योगेन्द्र चौकसे एवं पीडीएमसी के प्रतिनिधि व अन्य संबंधित मौजूद रहे।