सतना, देशबन्धु। केंद्र सरकार द्वारा सतना में विश्व स्तरीय रेलवे स्टेशन का निर्माण कराया जा रहा है। सांसद गणेश सिंह कार्यकर्ताओं के साथ स्टेशन पहुंचे और निर्माण कार्यो का जायजा लेते हुए अधिकारियों के साथ पूरे स्टेशन का भ्रमण कार्यरत जन सुविधाओं का निरीक्षण किया। इस दौरान सांसद ने रेलवे अधिकारियों के साथ बैठक की और कहा कि निर्माण कार्यों की गुणवत्ता का पूरा ख्याल रहे। गुणवत्ताहीन कार्य बर्दाश्त नहीं होगा, क्योंकि इसकी मॉनीटरिंग आप लोगों को ही करनी है। सांसद ने कहा कि ऐसा भी नहीं होना चाहिए कि काम चलरहा है तो चलता ही रहे, जिसकी जो डेडलाइन तय की गई है उसी तारीख में काम पूरा होना चाहिए।
http://आईपीएल 2025 : आरसीबी को पहला खिताब जीतने पर केविन पीटरसन ने दी बधाई
डीपीआर और नक्सा का किया अवलोकन
निरीक्षण के दौरान अधिकारियों ने निर्माण कार्यो की जानकारी देते हुए मौके पर ही सांसद को निर्माण कार्य का डीपीआर और पूरा नक्सा लाकर दिया जिसे देखने बाद सांसद काम की गति और गुणवत्ता को नजरअंदार नहीं करने की हिदायत दी और कहा कि ये रेलवे का काम है जिसका पैसा केंद्र सरकार को देना है। किसी भी तरह की लापरवाही नहीं होनी चाहिए। रेलवे के अधिकारी व अभियंताओं द्वारा सांसद को बताया गया कि कहां कौन सा पिलर होगा, निर्माण के बाद कहां से प्रवेश द्वारा होगा और किस-किस तरह की सुविधाओं को यात्रियों को मुहैया होंगी।
सासंंद ठेकेदार को तलब निर्देश दिए कि काम में गति लाने की आवश्यकता है। काम में कोई बहानेबाजी नहीं होनी चाहिए कि आज लेबर नहीं है, मैनपावॅर कम पड़ रहा है या मशीनों में तकनीकी खराबी आ चुकी है। स्टेशन को हमे जल्द तैयार करना है इसलिए कोई कमी नहीं होनी चाहिए। इंजीनियरों को बोला गया है कि जहां भी कोई कमी लगे या काम में तकनीकी खराबी समझ में आए तो उसे ठीक किया जाएगा। सांसद ने निरीक्षण के दौरान एक्सलेटर का भी परीक्षण किया और उसमें सवार होकर ऊपर आने के बाद अधिकारियों से कहा कि विश्व स्तरीय स्टेशन एक दिन में बनता नहीं है, इसके लिए भारी प्रयास किए गए हैं। इसमें सतना के जागगरूक लोगों के कुछ सुझाव भी आए हैं, उनको भी देखकरक्रियान्वयन करना है ताकि कोई कमी नहीं रहे।
http://नवी मुंबई: घणसोली बस डिपो में भीषण आग, इलेक्ट्रिक और डीजल बस जलकर खाक
दिव्यांगों से मिले
रेलवे स्टेशन का निरीक्षण कर रहे सांसद के सामने कुछ दिव्यांग जन भी आ गए और सांसद के समझ अपनी समस्याएं रखी। सांसद गणेश सिंह उनकी समस्याओं को सुनने के बाद जल्द निराकरण कराने का आवश्वासन दिया। दिव्यांगों ने सांसद को गुलाब का पुष्प देकर उनका अभिवादन किया। इस अवसर पर महेंद्र पांडेय, सूर्यपाल सिंह, उत्तम बालमीकि, ज्ञानेंद्र सिंह, यशवंत पांडेय, वीरेंद्र मिश्रा, उमेश प्रताप सिंह, आशा शुक्ला, सुखवंती कोरी, रेनू डोहर, केके त्रिपाठी, लक्ष्मी तिवारी, विक्रम सिंह, पवन पांडेय, अजय सिंह, मगनलाल वालमीकि, राजा भैया पांडेय, गुड्डू परौहा, राजभान सिंह, राजेंद्र कुशवाहा, संजय अग्रवाल, साधना पटेल आदि मौजूद रही हैं।