नागौद, देशबन्धु। क्षेत्र में बाणसागर सतही जल परियोजना के अंतर्गत ग्रामीण क्षेत्रों में पेयजल आपूर्ति के लिए जल निगम द्वारा पाइप लाइन बिछाने का कार्य तेजी से इन दिनों चल रहा है। यह कार्य नगर के मौजूदा जल आपूर्ति व्यवस्था के लिए खतरा बनता जा रहा है। जल निगम द्वारा पाइप लाइन को नगर परिषद की मुख्य पेयजल पाइपलाइन के ठीक ऊपर या सटाकर बिछाया जा रहा है। जो मुख्य परेशानी की वजह है।
योग दिवस पर पीएम मोदी ने की अन्नपूर्णा देवी के लेख की तारीफ, कहा, ‘जरूर पढ़ें’
भविष्य में भी बढ़ेगी परेशानी
इससे न केवल मौजूद पाइपलाइन के क्षतिग्रस्त होने का जोखिम बढ़ गया है बल्कि भविष्य में मरम्मत कार्य में भी भारी दिखाते आ सकती हैं । मुख्य नगर पालिका अधिकारी ने इस गंभीर मसले को लेकर जल निगम के महाप्रबंधक को पत्र लिखकर आपत्ति जताई है। मुख्य नगर पालिका अधिकारी ने पत्र में स्पष्ट किया है कि जल निगम की नई पाइपलाइन जो अमकुई से नागौद तक बिछाई जा रही है मुख्यमंत्री शहरी पेयजल योजना के तहत स्थापित नगर परिषद की मुख्य पाइपलाइन के ऊपर या उसके निकट डाली जा रही है।
नुकसान पहुंचने की आशंका
इससे नगर परिषद की पाइपलाइन को नुकसान पहुंचने की आशंका है साथ ही यदि भविष्य में लीकेज या अन्य खराबी आई दोनों पाइप लाइनों को बंद करके मरम्मत करनी पड़ेगी इसमें समय श्रम और सरकारी धन का दुरुपयोग होगा। मुख्य नगर पालिका अधिकारी शैलेंद्र सिंह ने बताया अनुबंध एजेंसी को कई बार मौके पर दूसरी दिशा में पाइपलाइन बिछाने के निर्देश दिए गए। लेकिन एजेंसी ने इन निर्देशों का पालन नहीं किया । इस स्थिति में जल निगम के जीएम से कहा है की पाइपलाइन को नगर परिषद की लाइन से दूर या दूसरी दिशा में बिछाया जाए यह कदम दोनों परियोजनाओं के लिए सुचारू संचालन एवं नगर की जल आपूर्ति के लिए आवश्यक है