नई दिल्ली. कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने देश के ‘जेन-जी’ से लोकतंत्र को बचाने के लिए आगे आने की अपील की है। इस पर भाजपा ने नेपाल हिंसा का जिक्र करते हुए कहा कि क्या राहुल गांधी भारत में नेपाल जैसी स्थिति पैदा करना चाहते हैं? इस पर कांग्रेस सांसद सुखदेव भगत ने आईएएनएस से बातचीत में कहा कि भारत में नेपाल जैसी स्थिति हमारे नेता राहुल गांधी नहीं, बल्कि केंद्र सरकार कर रही है।
यह बात समझने की जरूरत है कि मौजूदा समय में सत्ता की कमान किसके हाथों में है? ऐसी स्थिति में देश में अगर कुछ भी होगा, तो इसकी जिम्मेदारी केंद्र सरकार की होगी।
उन्होंने राहुल गांधी के बयान को स्पष्ट करते हुए कहा कि हमारे नेता ने लोकतंत्र को बचाने के लिए आगे आने की अपील की। उन्होंने यह अपील न सिर्फ देश के जेन-जी, बल्कि संवैधानिक संस्थाओं से भी की है, क्योंकि इस बात को खारिज नहीं किया जा सकता है कि मौजूदा सरकार लोकतंत्र के हितों पर कुठराघात कर रही है।
हमारे लिए यह जरूरी हो जाता है कि हम लोग एकजुट होकर मनोवैज्ञानिक दबाव बनाने की कोशिश करें। अगर हम ऐसा नहीं करेंगे, तो निश्चित तौर पर आगामी दिनों में स्थिति विकट हो सकती है।
उन्होंने कहा कि इस देश में युवाओं की संख्या अन्य की तुलना में अधिक है। इस देश का युवा वर्ग ही भारत की राजनीतिक दिशा और दशा निर्धारित करता है। ऐसी स्थिति में युवाओं की भूमिका को कमतर नहीं आंका जा सकता है। देश में कैसे हालात होंगे, यह तय करने का काम सरकार का होता है।
भाजपा की सरकार सत्ता में है, तो देश में हालात कैसे होंगे, इसकी नैतिक जिम्मेदारी पूर्ण रूप से केंद्र सरकार की होगी, न कि राहुल गांधी की। वे विपक्ष के नेता हैं, लिहाजा उन्हें सरकार की कार्यशैली में किसी भी प्रकार की विसंगति दिखेगी, तो उसका विरोध करेंगे।
रोहित सराफ ने शेयर की ‘पनवाड़ी’ गाने की मजेदार बीटीएस झलकियां
कांग्रेस नेता सुखदेव भगत ने कहा कि मुझे लगता है कि यह समय की मांग है कि अब भारत और अमेरिका दोनों के रिश्ते में गंभीरता पैदा हो। मौजूदा समय में दोनों देशों के बीच में मुझे किसी भी प्रकार की गंभीरता देखने को नहीं मिल रही है। साथ ही, भारत की विदेश नीति स्पष्ट और दृढ़ होनी चाहिए।