जबलपुर. विगत दो दिवस पहले चौधरी बस्ती चंडाल भाटा में शराब दुकान के पास हुए विवाद में एक युवक सागर चौधरी की मौत हो गई थी जिसको लेकर पूर्व पार्षद जितिन राज के नेतृत्व में क्षेत्रीय जनों ने बड़ी संख्या में शराब दुकान के सामने धरना प्रारंभ कर दिया था और यह मांग थी कि शराब दुकान को यहां से स्थानांतरित किया जाए लगभग 36 घंटे चले इस धरने में शराब ठेकेदार ने मौके पर पहुंचकर लिखित रूप से यह आश्वासन दिया है कि 15 दिन के अंदर वह इस दुकान को अन्य जगहों पर शिफ्ट कर लेगा और इन 15 दिनों के दौरान उसे जगह पर कोई भी घटना दुर्घटना नहीं होगी |
पुलिस की गश्त नियमित रूप से लगेगी एवं वहां पर बस्ती की तरफ कैमरे एवं लाइट की व्यवस्था आज ही की जाएगी इस लिखित आश्वासन के बाद इस धन्य को 15 दिन के लिए स्थगित कर दिया गया है आज के धरने में प्रमुख रूप से पिंटू चौधरी प्रवीण चौधरी राजा रैकवार सोनू कुकरेल सौरभ चौधरी प्रशांत कुकरेला सावन चौधरीसहित क्षेत्रीय महिलाएं एवं बड़ी संख्या में लोग उपस्थित थे |