रीवा देशबन्धु। मऊगंज में संचालित इंडियन ऑयल पेट्रोल पंप में चार आरोपियों ने तोड़फोड़ करते हुये लूट की घटना को अंजाम दिया है। घटना शुक्रवार की शाम हुई है। पुलिस ने मैनेजर की शिकायत पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दिया है।
बताया गया है कि मऊगंज जिले में संचालित गुप्ता ऑटो सर्विस इंडियन ऑयल पेट्रोल पंप में चार की संख्या में पहुंचे आरोपियों ने तोड़फोड़ कर दी। पंप के मैनेजर प्रभु शंकर तिवारी ने आरोपियों पर 30 हजार रुपए लूटने का भी आरोप लगाया है। और मऊगंज पुलिस को लिखित आवेदन दिया है। आवेदन लेकर पुलिस ने घटना की जांच शुरू कर दिया। घटना के संबंध में बताया गया कि 14 मार्च शुक्रवार की शाम इंडियन ऑयल पेट्रोल पंप के मैनेजर प्रभुशंकर तिवारी ने लिखित आवेदन देकर शिकायत दर्ज कराई है कि चार की संख्या में आए आरोपियों ने पेट्रोल पंप में तोड़फोड़ की और काउंटर में रखें 30 हजार रुपए उठा ले गए। मैनेजर द्वारा मऊगंज थाने में शिकायत दर्ज कराते हुए बताया गया । कि मेरा सेल्समेन जमुना विश्वकर्मा जो पेट्रोल पंप कार्यालय का गेट बंद कर अंदर लेटा था। तभी चार की संख्या में लोग आये और मशीनो से छेड़खान करने लगे और गेट में लगे कांच तोड़कर अंदर प्रवेश हुए पेट्रोल डीजल बिक्री का काउंटर के दराज में रखा 30 हजार रुपये भी लूटकर फरार हो गये। पुलिस ने पूरे मामले की जांच शुरू कर दिया है।