जबलपुर,देशबन्धु. पाक माह रमजान शरीफ का आज तीसरा जुमा है! इस मौके पर शहर की 100 से ज्यादा मस्जिदों व नमाजगाहों में दोपहर डेढ़ बजे जुमा की नमाज अदा की गई नमाज के पूर्व इमाम साहब ने खुतबा पढ़ा तथा नमाजोपरांत दुआए मांगी!
हाईकोर्ट के सामने स्तिथ हजरत ख्वाजा अमीनुद्दीन चिश्ती रहमतुल्लाह अलैह कचहरी वाले बाबा साहब की दरगाह में आज विशाल रोजा अफ़्तार का एहतेमाम किया गया! सज्जादानशीन बाबर खा बंदानवाजी, खादिमे आला चंगेज खान अशरफी ने तमाम रोजेदारों से शिरकत की गुजारिश की..
तीसरा अशरा – पाक माह रमजान मुबारक का तीसरा और अंतिम अशरा जहन्नुम से रिहाई का शुरू हो गया है ! इसमें मुस्लिम समुदाय के लोग खूब इबादत करेंगे और दुआए मांगेंगे!