अनूपपुर, देशबन्धु. जिला अस्पताल अनूपपुर में उपचार हेतु लाये गए युवक की अज्ञात कारण से मौत हो गई, जिसकी सूचना पर पुलिस ने पंचनामा बनाते हुए शव को पीएम के लिए भेजा गया, जहां पीएम उपरांत शव परिरजनों को सौंप दिया गया है। वहीं पुलिस ने मर्ग कायम कर मामले की जांच में जुटी हुई है।
मामले की जानकारी के अनुसार शहडोल जिले के अमलाई थाना अंतर्गत ग्राम बिछिया के खैरबना टोला निवासी 35 वर्षीय प्रदीप केवट पिता सज्जन केवट जो कि 27 मई की सुबह गांव से कुछ दूर बरगवां गांव गया हुआ था, तभी अचानक बेहोश हो गया।
जानकारी मिलने पर परिजनों एवं राहगिरों ने निजी वाहन के माध्यम से युवक को उपचार हेतु जिला अस्पताल अनूपपुर लाया गया, जहां डॉक्टिर ने परीक्षण उपरांत उसे मृत घोषित कर दिया।
जिसकी सूचनना पुलिस को दी गई, सूचना के आधार पर अस्पताल पुलिस द्वारा मृतक के परिजनों एवं पड़ोसियों की उपस्थिति में पंचनामा एवं शव परीक्षण की कार्यवाही करते हुए शव को अंतिम संस्कार हेतु परिजनों को सौंप दिया गया है।