सतना, देशबन्धु। कृषि उपज मंडी सतना में मण्डी प्रांगण में सुरक्षा गार्डों की निष्क्रीयता से लगातार हो रही चोरियों को लेकर सोमवार को कृषि उपज व्यापारी संघ ने भार साधक अधिकारी सहित मंडी सचिव को ज्ञापन सौंपा है। सौंपे गये ज्ञापन के माध्यम से बताया है कि तैनात सुरक्षा गार्डों की निष्क्रीयता के कारण मण्डी प्रांगण में रखी किसानो एवं व्यापारियों की कृषि उपज की चोरी दिन में सुबह 7 बजे से 9 बजे एवं रात्रि में 8 बजे से 10 बजे के बीच हो रही हैं। हैरान करने वाली बात तो यह है कि चोरी का माल मेन गेट से निकासी हो रहा है एवं सुरक्षा गार्डों द्वारा चोरी को प्रवेश द्वार में नहीं रोका जाता है। साथ ही सुरक्षा गार्ड मंण्डी प्रागंण में कभी नहीं जाते हैं। जिससे अपराधियों औरा चोरों के हौसले बुलंद हो गये हैं।
दो दिनों से नई बस्ती में अंधेरा
बंद हैं कैमरा
हैरान करने वाली बात तो यह है कि मंडी प्रागण में जो कैमरे लगे हैं वह बंद हैं। इन्ही सब का पूरा फायदा असामजिक तत्व उठा रहे हैं। कुछ दिनों पूर्व एक अपराधी खतरनाक हथियार लेकर मण्डी प्रांगण में घूम रहा था। व्यापारियों का कहना है कि सुरक्षा व्यवस्था के अभाव के चलते हम लोगों का आर्थिक नुकसान हो रहा है। साथ ही व्यापारी काफी भयभीत है।
मेन गेट से चोरी
सौंपे गये ज्ञापन में बताया है कि सुबह सात बजे बाहरी महिलायें एवं लड़के मेन गेट से अन्दर प्रवेश करते हैं, और चोरी करके प्रवेश द्वार से ले जाते हैं।
सौंपे गये ज्ञापन के माध्यम से मण्डी प्रागंण में व्यापारियों एवं कृषि उपज की सुरक्षा प्रदान करवाने की मांग की गई है।
मंडी प्रशासन की होगी जवाबदारी
सौंपे गये ज्ञापन के माध्यम से व्यापारी संघ ने कहा है कि जिस तरह से मंडी परिसर में अव्यवस्था के हालात है अगर किसी भी प्रकार की अपराधिक घटना होती है तो इसकी पूरी जवाबदारी मण्डी प्रशासन की होगी।